चुनावी बहस में भारत पाकिस्तान को घसीटना बंद करे:पाकिस्तान विदेश मंत्रालय

0
45-pakistan_5

नई दिल्ली। गुजरात चुनाव विकास और मंदिर के मुद्दे से हटकर अब पाकिस्तान पर अटक गया है। कांग्रेस के निलंबित नेता मणिशंकर अय्यर के घर पाकिस्तान अधिकारियों और कांग्रेस नेताओं की बैठक के बीजेपी के आरोप पर पाकिस्तान का बयान आया है। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि भारत अपने चुनावी लड़ाई में बेवजह पाकिस्तान को घसीट रहा है।

पाकिस्तान ने क्या कहा है?

पाकिस्तान विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैजल ने कहा है, ‘’चुनावी बहस में भारत पाकिस्तान को घसीटना बंद करे।अपनी ताकत पर चुनाव जीतें। आधारहीन और मनगढ़ंत साजिश की गैर जिम्मेदाराना बात न करें।’’

पीएम मोदी ने पाकिस्तान का नाम लेकर किया कांग्रेस पर हमला

बता दें कि गुजरात में इन दिनों विधानसभा के चुनाव हो रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक रैली में कहा था, ”कल टीवी पर, अखबार में एक जबरदस्त चर्चा थी और चर्चा इस बात की थी कि मणिशंकर के घर पर पाकिस्तान के उच्चायुक्त, पाकिस्तान के एक पूर्व विदेश मंत्री, भारत के भूतपूर्व उपराष्ट्रपति और भारत के भूतपूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की मणिशंकर के घर पर मीटिंग हुई। ये मीटिंग तीन घंटे तक चली और दूसरे दिन मणिशंकर ने मोदी को नीच कहा। ये एक गंभीर मामला है कि पाकिस्तान के लोगों के साथ गुप्त मीटिंग करने का कारण क्या है ?”

प्रधानमंत्री ने आगे कहा, ”पाकिस्तान सेना के भूतपूर्व डायरेक्टर जनरल अशरद रफीक कहते हैं कि गुजरात में अहमद पटेल को मुख्यमंत्री बनाने के लिए सपोर्ट करना चाहिए।”

मणिशंकर ने दी थी मेरी सुपारी- पीएम मोदी

वहीं इससे पहले पीएम मोदी ने मणिशंकर अय्यर पर आरोप लगाते हुए एक रैली में कहा था कि उनके प्रधानमंत्री बनने के बाद मणिशंकर अय्यर पाकिस्तान गए थे और सवाल उठाया कि क्या वो पाकिस्तान में उनकी सुपारी देने गए थे? इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा था कि पाकिस्तान जाकर मणिशंकर ने उन्हें रास्ते से हटाने की बात कही थी।

पूर्व सेनाध्यक्ष दीपक कपूर ने किया बड़ा खुलासा

वहीं, अब पीएम मोदी के कांग्रेस पर लगाए गए आरोपों पर दीपक कपूर ने इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में कहा है, ‘’मैं उस बैठक में मौजूद था। बैठक में सिर्फ भारत और पाकिस्तान के रिश्तों पर बातचीत हुई थी और किसी मुद्दे पर नहीं।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed