प्रधानमंत्री मोदी के ऐलान पर सिब्बल का तंज
कोरोना संकट से जूझ रहे देश को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आर्थिक पैकेज के जरिए राहत देने की कोशिश की है. हालांकि, अभी आर्थिक पैकेज से जुड़ी डिटेल आना बाकी है, लेकिन कांग्रेस अभी से हमलावर हो गई है. पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने तंज कसते हुए कहा कि असली आर्थिक पैकेज तो 4 2020 है.
कपिल सिब्बल ने बुधवार को ट्वीट किया, ‘पीएम बोले कि 20 लाख करोड़ का वित्तीय पैकेज 20 2020, जबकि एक्सपर्ट कहते हैं कि सरकार के पास नकदी प्रवाह केवल 4 लाख करोड़ है. बाकी आरबीआई ने 8 लाख करोड़ का नकदी प्रवाह मार्केट में डाला है. सरकार के पास 5 लाख करोड़ का अतिरिक्त कर्ज है. एक लाख करोड़ गारंटी फीस है. वास्तविक वित्तीय पैकेज: 4 2020 है.’
इस बीच मध्य प्रदेश कांग्रेस ने और बड़े आर्थिक पैकेज की मांग की है. कांग्रेस ने अपने ट्विटर पर लिखा, ‘केवल 20 लाख करोड़? मोदी जी, ये महामारी है. सब कुछ चौपट हो चुका है. जीडीपी का केवल 10 फीसदी नहीं, कम से कम जीडीपी का 50 फीसदी दीजिए.’
वहीं, पी. चिदबंरम ने बुधवार को ट्वीट में कहा, ‘कल, पीएम ने हमें एक हेडलाइन और एक ब्लैंक पेपर दिया. स्वाभाविक रूप से मेरी प्रतिक्रिया भी ब्लैंक थी. आज हम वित्त मंत्री की ओर से ब्लैंक पेपर को भरने की प्रक्रिया पर नजर रखेंगे. हम ध्यान से हर अतिरिक्त रुपए को गिनेंगे कि सरकार वास्तव में अर्थव्यवस्था को सुधार रही है या नहीं.’
पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदबंरम ने कहा, ‘हम यह भी ध्यान से जांच करेंगे कि किसे क्या मिलता है? और पहली चीज जो हम देखेंगे, वह यह है कि गरीब, भूखे और तबाह हो चुके प्रवासी मजदूर जब सैकड़ों किलोमीटर पैदल चलने के बाद अपने घर पहुंचेंगे तो उन्हें क्या मिलता है. साथ ही नीचले पायदान के लोगों (13 करोड़ परिवारों) को वास्तविक धन में क्या मिलेगा.’