September 22, 2024

अभी-अभीः उत्तराखंड में आज मिले तीन और कोरोना पाॅजिटिव, कुल मरीजों की संख्या हुई 75

देहरादून। उत्तराखंड में आज एक बार फिर कोरोना वायरस कोविड-19 से तीन लोग संक्रमित पाये गये है। अब राज्य में कुल मरीजों की संख्या 75 हो गई है। लगातार बढ रहे कोरोना पाॅजिटिव की संख्या ने सब को चिंता में डाल दिया है। बता दें कि बुधवार को भी राज्य में तीन संक्रमित मिले थे। जो दूसरे राज्य से उत्तराखंड आए थे।

उधर दून अस्पताल के कोरोना स्टेट कॉर्डिनेटर डॉ. एनएस खत्री ने आज तीन और मरीजों की मिलने की पुष्टि की है। डॉ. एनएस खत्री ने बताया कि तीन और मरीजों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। तीनों को दून अस्पताल में भर्ती कया जायेगा। जिससे समय रहते इनका उपचार हो सके। कोरोना वायरस संक्रमित एक महिला मसूरी की, एक संक्रमित रायपुर और एक डालनवाला की है। ये सभी प्रवासी हैं और कुछ दिन पहले ही बाहर से उत्तराखंड की राजधानी देहरादून पहुंचे थे। अपर सचिव स्वास्थ्य युगल किशोर पंत ने गुरुवार को तीन नए संक्रमित मामले आने की पुष्टि की है। पंत ने बताया कि प्रदेश सरकार की ओर से सभी अस्पताओं को कोरोना टैस्ट बढाने के निर्देश जारी कर दिये है। साथ ही प्रवासी उत्तराखंडियों की पूरी स्कैनिंग की जा रही है। जरूरत पढने पर तत्काल अस्पताल में भर्ती करने की भी व्यवस्था की गयी है।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com