राहतः प्रवासियों को बिना राशनकार्ड भी मिलेगा राशन, उत्तराखंड लौटे प्रवासियों के लिए सीएम का एक्शन प्लान
देहरदून। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के निर्देश पर उत्तराखंड लौटे प्रवासियों के लिए राशन की व्यवस्था के लिए कार्ययोजना तैयार की गई है। सीएम रावत ने मुख्य सचिव को निर्देश दिये है कि प्रदेश में लौटे प्रवासियों के लिए उचित व्यवस्था होनी चाहिए। साथ ही यह भी निर्देश जारी किये गये है कि अगर प्रवासी उत्तराखंडियों के पास राशन कार्ड नही है तो भी उन्हे उचित राशन मुहैया करायी जाय। इसके लिए तत्काल एक्शन प्लान तैयार किये जाने को कहा गया है।
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि कोरोना संकट को देखते हुए सरकार अपने लोगों के साथ खडी हैं उन्होंने कहा कि सिर्फ कानून के सहारे हम अपने लोगों की मदद नहीं कर रहे है, बल्कि भावनात्मक रूप से भी सरकार अपने लोगों के साथ खडी है।
सीएम रावत ने कहा कि ऐसे लोग जिनके पास किसी भी राज्य का राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना का कार्ड है, उनको वन नेशन वन कार्ड योजना के अंतर्गत सफेद व गुलाबी कार्ड की तरह ही लाभ दिया जाएगा।
ऐसे लोग जिनके पास कोई दस्तावेज नहीं है उन्हें भी आत्मनिर्भर भारत योजना के अंतर्गत प्रति यूनिट पांच किलो चावल और एक किलो दाल निशुल्क दी जाएगी। जिलाधिकारियों और जिला पूर्ति अधिकारियों को वापस आए प्रवासियों और उनके कार्ड संबंधी विवरण संकलित करने के निर्देश दिए हैं। वहीं हजारों की तादात में उत्तराखंड लौट रहे प्रवासियों को प्रदेश सरकार अब राशन किट मुहैया करवाएगी।