लाॅकडाउन-4ः UGC- NET सहित चार परीक्षाओं के आवेदन की तिथि बढ़ी, यहां पढ़ें क्या है ‘नई तारीख’
दिल्ली/ देहरादून। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी(एनटीए) की यूजीसी नेट सहित चार परीक्षाओं के ऑनलाइन आवेदन की तिथि फिर बढ़ गई है। अब अभ्यर्थी 31 मई तक इन परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन फार्म भर सकेंगे। एनटीए की वेबसाइट पर जारी सूचना के अनुसार यूजीसी नेट, सीएसआईआर नेट, आईसीएआर व जेएनयू प्रवेश परीक्षा के आवेदन की अंतिम तिथि को फिर बढ़ाया गया है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, एनटीए ने यूजीसी नेट, जेएनयूईई सहित कई परीक्षाओं की तिथियां आगे बढ़ा दी हैं। एनटीए ने इसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इन परीक्षाओं के लिए 15 मई के बजाए 31 मई तक आवेदन कर सकते हैं।
आईसीएआर: इंडियन काउंसिल ऑफ एग्रीकल्चर रिसर्च (आईसीएआर) के लिए आवेदन की तारीख को बढ़ाकर 15 मई तक किया गया था। अब इसे बढ़ाकर 31 मई तक किया गया है।
जेएनयूईई : जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में अंडरग्रैजुएट और पोस्टग्रैजुएट कोर्सों में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन होता है। इसके लिए अब 31 मई तक आवेदन कर सकते हैं।
यूजीसी नेट जून 2020: यूजीसी नेट के लिए आवेदन की तारीख को बढ़ाकर 16 मई, 2020 किया गया था। अब इसे भी बढ़ाकर 31 मई किया गया है।
सीएसआईआर-नेट जून : ज्वाइंट सीएसआईआर-नेट जून 2020 के लिए भी आवेदन की तारीख को बढ़ाकर 31 मई तक किया गया है।