अभी-अभीः देहरादून में मिला एक और कोरोना पाॅजिटिव, उत्तराखंड में कुल मरीजों का आकड़ा हुआ 93
देहरादून। राजधानी देहरादून में एक और कोरोना पाॅजिटिव मामला सामने आया है। जिसके बाद अब राज्य में संक्रमित मरीजों का आकाड़ा 93 हो गया है।
कोरोना वायरस कोविड-19 से संक्रमित मामला बसंत विहार का है जहां यहा एक महिला की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वह कुछ दिन पहले ही अपने पति के साथ महाराष्ट्र से लौटी है। 15 मई को बेटे ने बसंत विहार थाना पहुंचकर उनके पहुंचने की सूचना दी थी। जिसके बाद दोनों पति पत्नी का सैंपल लिया गया। जांच में महिला का सैंपल पॉजिटिव पाया गया है। महिला का परिवार मूल रूप से उत्तरकाशी का रहने वाला है। वहीं पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि कही इन दिनों महिला किसी अन्य परिवार के सदस्य के संर्पक में तो नहीं आयी है। वहीं अपर सचिव स्वास्थ्य युगल किशोर पंत ने आज सामने आए मामले की पुष्टि की है।
जिलेवार कोरोना संक्रमण की स्थिति
जनपद – संक्रमित – ठीक हुए मरीज
देहरादून 46 28
हरिद्वार 07 07
नैनीताल 14 10
ऊधमसिंह नगर 18 05
उत्तरकाशी 01 0 –
अल्मोड़ा 02 01
पौड़ी 02 01