लाॅकडाउन-4ः राजधानी दून में आज से खुले सैलून, स्पा और पार्लर, लाॅकडाउन की शर्तो का करना होगा पालन

dehradun lockdown

देहरादून। उत्तराखंड में देहरादून सहित अन्य जिलों में बुधवार से सैलून, स्पा और पार्लर खुल गए हैं। जबकि 31 मई तक लॉकडाउन यथावत जारी रहेगा। जिला प्रशासन ने कहा है कि शहर के बाजार सुबह सात से शाम चार बजे तक ही खुलेंगे। रविवार को डेयरी, फल-सब्जी की दुकान एवं मेडिकल स्टोर को छोड़कर सभी प्रतिष्ठान बंद रहेंगे।

जिला प्रशासन देहरादून की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि लॉकडाउन-4.0 के तहत बुधवार से नई व्यवस्था लागू कर दी गई है। अब सैलून, स्पा एवं पार्लर भी खुलेंगे। इन दुकानों में एक व्यक्ति के सुविधा उपयोग के बाद सभी उपकरण सैनिटाइज करने होंगे। दुकान के अंदर एक समय में अधिकतम पांच व्यक्ति (दो स्टॉफ, तीन उपभोक्ता) ही मौजूद रहेंगे।

इसके साथ ही रेस्टोरेंट बंद रहेंगे, लेकिन होम डिलीवरी की सुविधा दी जाएगी। सभी व्यावसायिक एवं वाणिज्यिक गतिविधियों से संबंधित प्रतिष्ठान सुबह सात से शाम चार बजे तक ही सेवाएं दे सकेंगे। केंद्र एवं राज्य सरकार के सभी कार्यालय, उपक्रमण, निगम, बैंक आदि भी खुलेंगे। साथ ही यह भी निर्देश दिया गया है कि लाॅकडाउन 4 का पालन भी सख्ती से किया जायेगा। जिला प्रशासन की माने तो अगर कोई व्यक्ति छूूट का फायदा उठाकर शोसल डिसटेंसिंग का मजाक बनाता है तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।