तबादला: उत्तराखंड में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 16 आईएएस अफसर इधर से उधर, यहां देखें पूरी लिस्ट…
देहरादून। कोरोना वायरस कोविड-19 के संकट को देखते हुए प्रदेश सरकार ने बडा निर्णय लिया है। सरकार ने प्रदेश के 16 आईएएस अफसरों को इधर से उधर कर दिया है। तबादलों के पीछे सबसे बडी वजह प्रशासनिक मजबूती देना बताया जा रहा है। उत्तराखंड सरकार ने गुरुवार प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 16 आईएएस अधिकारियों के प्रभार बदल दिए हैं। अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सभी आईएएस के नए प्रभारों की सूची भी जारी कर दी है।
आज जारी हुई सूची के अनुसार आईएएस नितेश कुमार झा को सचिव, चिकित्सा शिक्षा एवं चकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के पद हटाकर इसकी जिम्मेदारी अब आईएएस अमित नेगी को दे दी गई है। जबकि वरिष्ठ आईएएस अफसर ओमप्रकाश से अपर मुख्य सचिव लोक निर्माण तथा अध्यक्ष ब्रिज, रोपवेज के साथ तीन अन्य महत्वपूर्ण विभाग से अवमुक्त किया गया है। इसके साथ ही रुद्रप्रयाग के डीएम मंगेश घिल्ड़ियाल को टिहरी का डीएम बनाया गया है। वहीं, आईएएस अरविंद सिंह ह्यांकी को कुमांऊ मंडल का आयुक्त बनाया गया है।