उत्तर प्रदेश में मंत्रियों के लिये भी बायोमेट्रिक हाज़री अनिवार्य
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने एक नया प्रस्ताव पारित किया है जिसके तहत सरकार में सभी मंत्रियों के लिये बायोमेट्रिक हाज़री को अनिवार्य कर दिया गया है। इस प्रस्ताव के तहत सचिवालय सहित सभी मण्डल और जिला मुख्यालय के सरकारी कार्यालय में बायोमेट्रिक हाज़िरी जरूरी होगी।
इतना ही नहीं सरकार में कार्यरत सभी मंत्रियों और उनके स्टॉफ को भी अंगूठा लगाकर बायोमेट्रिक हाज़िरी लगानी होगी। इस प्रस्ताव को सीएम योगी ने मंजूरी दे दी है। इसे जल्द ही कैबिनेट में भी प्रस्तावित करके मंजूरी दी जाएगी।
इससे पहले मुख्यमंत्री ने एलान करते हुए कहा कि 4 लाख नौकरियां युवाओं का इन्तजार कर रही हैं। सरकार अगले महीने 50 हजार भर्तियां निकालेगी जिसमें मेरिट बेस पर अभ्यर्थियों का चयन होगा।