कोरोना के खिलाफ जंग में भारत कामयाबी की तरफ अगर सबकुछ ठीक रहा तो अक्टूबर के अंत तक आ जायेगी भारतीय वैक्सीन
दुनिया इस समय कोरोना से जूझ रहा है। विश्व के कई देश इसकी महामारी से लड़ने के लिए दिन-रात इसकी वैक्सीन को खोजने में लगे हुए हैं, जिसमें भारत भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। ऐसे में कोरोना के खिलाफ जंग में भारत कामयाबी की तरफ लगातार कदम बढ़ा रहा है और अगर सबकुछ ठीक रहा तो अक्टूबर के अंत तक भारत वैक्सीन बनाने में बाजी मार सकता है। वैक्सीन से इतर दवाओं पर भी भारत में काफी तेजी से काम हो रहा है।
कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में भारत कामयाबी के बेहद करीब पहुंच गया है। भारत में करीब 30 समूह कोरोना वायरस के खिलाफ टीका विकसित करने की कोशिश में लगे हैं, जिनमें से 20 समूह बहुत तेज रफ्तार से काम कर रहे हैं और उन्हें शुरुआती कामयाबी भी मिल रही है। भारत सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार के विजय राघवन का कहना है कि ये समूह एक साल के भीतर टीका बनाने का लक्ष्य लेकर काम कर रहे हैं। हालांकि राघवन ने कबूल किया कि टीका बनाने में करीब 10 साल लगते हैं, लेकिन कोरोना की वैक्सीन के लिए बहुत तेजी से काम हो रहा है और अक्टूबर के अंत तक भारत को खुशखबरी मिल सकती है।
डॉ. विजय राघवन, ने कहा कि वैक्सीन बनाने में जुटीं 20 एजेंसियों को शुरुआती सफलता मिली है। देश में इस वक्त 30 एजेंसियां वैक्सीन बना रही हैं। बहुत जल्द नहीं, लेकिन कामयाबी जरूर मिलेगी। वैक्सीन से इतर भारत कोरोना की दवा को लेकर भी तेजी से काम कर रहा है। CSIR और AICTE जल्द ही इसको लेकर हैकाथॉन शुरू करने जा रही है। डॉ. राघवन के मुताबिक, एक साथ कई रिसर्च के अच्छे नतीजों को आगे बढ़ाया जाएगा। राघवन की मानें तो भारत 8 मौजूदा दवाओं पर भी काम कर रहा है और उम्मीद है कि इसके बेहतर नतीजे जल्द सामने आएंगे। कोरोना वायरस फिलहाल देश और दुनिया के सामने सबसे बड़ी चुनौती है। सभी देश इस वायरस को जड़ से खत्म करने की कोशिश में जुटे हैं। हालांकि अभी तक कहीं से कोई पक्की खबर नहीं आई है, लेकिन भारत से अच्छी खबर मिलनी तय मानी जा रही है।
बता दें कि देश में कोरोना ने कहर मचाया हुआ है और इसके मरीजों की तादाद में रोजाना इजाफा हो रहा है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 7 हजार 4 सौ 66 नए केस सामने आए हैं। जबकि इस दौरान 175 लोगों की मौत हुई। वहीं मरीजों का आंकड़ा 1 लाख 65 हजार 7 सौ 99 तक पहुंच गया है। अबतक 4 हजार 706 लोगों की मौत हो चुकी है, साथ ही 71 हजार 106 लोग भी ठीक हो चुके हैं। दिल्ली में तो कोरोना के मामलों ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है। राजधानी में एक दिन में कोरोना मरीजों की संख्या 1 हजार के पार पहुंच गई। दिल्ली में 24 घंटे में 1 हजार 24 मामले सामने आये, वहीं 13 लोगों की जान चली गई। दिल्ली में अब कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 16 हजार 281 पर पहुंच गया है जबकि 316 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि दिल्ली में 24 घंटे में 231 मरीज ठीक भी हुए हैं। कुल ठीक हुए मरीजों के बाद अब यहां 8 हजार 470 एक्टिव केस हैं।