September 22, 2024

कैबिनेट का फरमानः उत्तराखंड में अफसर-कर्मचारियों का कटेगा एक दिन का वेतन, दायित्वधारियों के वेतन पर भी कैंची

देहरादून। उत्तराखंड सरकार ने कर्मचारियों को कोरोना महामारी को लेकर भत्तों में कटौती से राहत दी है। इसके साथ ही सरकार ने निर्णय लिया है कि कोरोना के संकट में अधिकारियों व कर्मचारियों के वेतन से एक दिन का वेतन काटा जायेगा। इसके साथ ही प्रदेश सरकार के दायित्वधारियों के वेतन पर भी कैंची चलायी गयी है। इसके साथ ही त्रिवेन्द्र कैबिनेट ने साफ कर दिया है कि वह प्रदेश में किसी भी कर्मचारी का भत्ता नहीं काटने जा रही है।

शुक्रवार को त्रिवेन्द्र कैबिनेट ने कही महत्वपूर्ण निर्णय लिये है। जिसमें कोरोना वायरस कोविड-19 से निपटने के लिए विशेष ध्यान दिया गया। कैबिनेट ने फैसला किया है कि प्रदेश के अधिकारियों व कर्मचारियों का एक दिन का वेतन हर हाल में काटा जायेगा। सरकार ने साफ कर दिया है कि मुख्य सचिव से लेकर निचले स्तर तक के सभी कर्मचारियों का महीने में एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा किया जाएगा। पेंशनरों को इससे बाहर रखा गया है। वहीं, पूरा प्रदेश ऑरेंज जोन में होने से एक जिले से दूसरे जिले में जाने वाले लोगों को संस्थागत क्वारंटीन नहीं होना पड़ेगा। इस दौरान कोरोना की रोकथाम को लेकर कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। सरकार ने निर्णय लिया कि दायित्वधारियों से प्रतिमाह पांच दिन का वेतन सीएम राहत कोष में जमा किया जाएगा।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com