September 22, 2024

गुजरात कांग्रेस के 15 विधायक राज्य सभा चुनाव से पहले आणंद के रिजॉर्ट में शिफ्ट

तीन विधायकों के इस्तीफा देने के बाद गुजरात में 19 जून को होने वाले राज्यसभा चुनाव से पहले रिजॉर्ट पॉलिटिक्स शुरू हो गई है। हॉर्स ट्रेडिंग के डर से कांग्रेस ने अपने 15 विधायकों को गुजरात में ही आणंद के एक होटल में रखा है। कांग्रेस के नेता भरत सिंह सोलंकी को विधायकों को बाहर ले जाने की जिम्मेदारी दी गई है।

विधायकों को आणंद भेजने से पहले एरियस रिवरसाइड रिजॉर्ट में रखा गया था। सोलंकी ने होटल में ठहरे विधायकों से बातचीत भी की। इससे पहले शनिवार को गुजरात कांग्रेस के कुछ विधायक राजस्थान के अबू रोड स्थित वाइल्डविंड्स रिजॉर्ट में भी पहुंचे थे।

राज्य सभा चुनाव में कांग्रेस की समीकरण

गत 3 जून को अक्षय पटेल और जीतू चौधरी तथा 5 जून को बृजेश मेरजा के इस्तीफे के बाद 182 सदस्यीय सदन में कांग्रेस विधायकों की संख्या घटकर 65 रह गई है। सदन में इस समय 172 सदस्य हैं जबकि दस सीटें खाली हैं। इनमें दो सीटें कोर्ट मामलों और बाकी इस्तीफों के चलते खाली हुई हैं।

वरिष्ठ नेता विधायकों से करेंगे बातचीत

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विधायकों के साथ बातचीत करेंगे और मौजूदा स्थिति और आगामी राज्यसभा चुनाव पर चर्चा करेंगे। दोशी ने कहा कि विधायक गुजरात में चार राज्यसभा सीटों के लिए 19 जून को होने वाले चुनाव के दिन तक इन रिसॉर्ट्स में रह सकते हैं। इससे पहले, कांग्रेस ने अपने विधायकों को इस साल मार्च में जयपुर में एक रिसॉर्ट में स्थानांतरित किया था, जब उनमें से पांच ने 26 मार्च को राज्यसभा चुनाव से पहले इस्तीफा दे दिया था। कोरोनोवायरस के चलते  लॉकडाउन के कारण चुनाव स्थगित कर दिए गए थे।

पहली पसंद हैं शक्तिसिंह गोहिल

65 विधायकों की संख्या के साथ, कांग्रेस को दो राज्यसभा सीटें जीतने में मुश्किल हो सकती है, जिसके लिए उसने वरिष्ठ नेता भरतसिंह सोलंकी और शक्तिसिंह गोहिल को मैदान में उतारा है। पार्टी के एक विधायक ने कहा कि गोहिल के बाद सोलंकी दूसरी पसंद हैं, और वे 19 जून को पार्टी के निर्देशानुसार मतदान करेंगे।

विधायक विक्रम मैडम ने कहा कि  सभी 65 विधायक एकजुट हैं। कांग्रेस में कोई आंतरिक गुटबाजी नहीं है। भरतसिंह (सोलंकी) खुद जानते हैं कि वह दूसरे उम्मीदवार हैं। यह पार्टी का फैसला है। हम पार्टी के निर्देशानुसार अपना वोट डालेंगे। राज्य इकाई पार्टी अध्यक्ष अमिताभाई चावड़ा ने यह भी घोषणा की है कि शक्तिसिंह हमारे प्राथमिक उम्मीदवार हैं। कांग्रेस नेताओं ने सत्तारूढ़ भाजपा पर “अपने विधायकों को ब्लैकमेल करने, धमकी देने या पैसे का दुरुपयोग करने” का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा, “प्रत्येक मामले में, हम देख सकते हैं कि सत्ता में मौजूद लोग या तो पैसे या पद की पेशकश कर रहे हैं या उन्हें इस्तीफा देने के लिए विधायक ब्लैकमेल कर रहे हैं। यह स्पष्ट है कि इन (तीन) विधायकों को करोड़ों रुपये में खरीदा गया है।

विधानसभा में 103 विधायकों वाली भाजपा ने 19 जून के चुनाव के लिए अभय भारद्वाज, रामिलाबेन बारा और नरहरी अमीन को मैदान में उतारा है। भारतीय ट्राइबल पार्टी के दो विधायक, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के एक विधायक हैं और एक निर्दलीय विधायक जिग्नेश मेवाणी हैं।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com