November 11, 2024

कर्नाटक: कांग्रेस के समर्थन से राज्यसभा जाने को तैयार हुए देवेगौड़ा, कल करेंगे नामांकन

Deve Gowda DH 1555002004 0

पूर्व प्रधानमंत्री और जनता दल सेक्युलर (जेडीएस) सुप्रीमो एचडी देवेगौड़ा ने पार्टी विधायकों, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और अन्य नेताओं के अनुरोध पर राज्यसभा चुनाव लड़ने का फैसला लिया है। मंगलवार को वह अपना नामांकन दाखिल करेंगे। इस बात की जानकारी कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और देवेगौड़ा के बेटे एचडी कुमारस्वामी ने दी।

वहीं कर्नाटक के कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री डीके शिवकुमार से जब पूछा गया कि क्या पार्टी राज्यसभा चुनाव में देवेगौड़ा का समर्थन करेगी तो उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस एक धर्मनिरपेक्ष पार्टी है। हम इस बात को लेकर स्पष्ट हैं कि हम राज्यसभा चुनाव में भाजपा के किसी तीसरे उम्मीदवार को जीतने नहीं देना चाहते। हमारी नेता सोनिया गांधी इस पर विचार करेंगी।’

बता दें कि कांग्रेस दक्षिणी राज्य से अपने एक उम्मीदवार को आसानी से उच्च सदन भेज सकती है। इसके लिए वह दिग्गज नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के नाम की घोषणा कर चुकी है। हालांकि खड़गे के समर्थन में वोट देने के बावजूद कांग्रेस के पास 14 अतिरिक्त विधायकों के वोट बचेंगे। इन वोटों का इस्तेमाल पार्टी प्रतिद्वंद्वी भाजपा को रोकने के लिए देवेगौड़ा का समर्थन करने में करेगी।