देश में कोरोना के मामले 2 लाख 65 हजार के पार,वहीं 1,29,096 लोग हुए ठीक
देश में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। covid19india.org के मुताबिक अब कोरोना मामलों की संख्या 2,65,928 तक पहुंच गई है। जबकि इस वायरस की वजह से 7,473 लोग दम तोड़ चुके हैं। फिलहाल सक्रिय मामलों की संख्या 1,29,344 है। वहीं 1,29,096 लोग ठीक हो चुके हैं।
दिल्ली में 1007 नए मामले, 17 मौतें
दिल्ली में 1007 कोविड19 मामले सामने आए और 17 मौतें हुईं। राष्ट्रीय राजधानी में कुल मामलों की संख्या अब 29943 है, जिसमें 17712 सक्रिय मामले, 11357 ठीक / विस्थापित / पलायन और 874 मौतें शामिल हैं।
महाराष्ट्र में 2553 नए केस
महाराष्ट्र में 2553 नए मामले दर्ज किए गए और 109 मौतें हुई हैं, कुल मामलों की संख्या 88,528 और मरने वालों की संख्या 3169 है। सक्रिय मामलों की संख्या 44374 है।वहीं मुंबई के धारावी इलाके में कोरोना वायरस से कोई भी मौत नहीं हुई है और 12 मामले सामने आए। क्षेत्र में कुल मामलों की संख्या अब 1924 है, जिसमें 71 मौतें भी शामिल हैं।
गुजरात में 31 मौतें
गुजरात में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 477 नए मामले सामने आए और 31 मौतें हुई हैं, कुल मामलों की संख्या 20,574 और मरने वालों की संख्या बढ़कर 1280 हो गई है।
बंगाल में 426 नए मामले
पश्चिम बंगाल में आज 426 नए कोविड19 मामले दर्ज किए गए। राज्य में कुल मामलों की संख्या अब 8613 है, जिसमें 4743 सक्रिय मामले, 3465 डिस्चार्ज और405 मौतें शामिल हैं।
तमिलनाडु 1562 नए मामलों की पुष्टि
आज तमिलनाडु में 1562 कोविड19 मामले और 17 मौतें दर्ज किए गए। राज्य में कुल मामलों की संख्या अब 33229 है, जिनमें 15413 सक्रिय मामले, 17527 ठीक हुए मामले और 286 मौतें शामिल हैं।
जम्मू-कश्मीर में 198 केस
जम्मू-कश्मीर में 198 नए कोविड19 मामले सामने आए हैं, जम्मू से 33 और कश्मीर से 165 मामले दर्ज किए गए। केंद्र शासित प्रदेश में कुल मामलों की संख्या अब 4285 हो गई है, जिसमें 2916 सक्रिय मामले, 1324 ठीक हो चुके मामले और 45 मौतें शामिल हैं।
राजस्थान में 6 मौतें
राजस्थान में कोविड19 के 277 पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए और 6 मौतें रिपोर्ट की गई, जिससे कुल मामलों और मौतों की संख्या क्रमशः 10876 और 246 हो गई है।
हरियाणा में 406 नए मामले
406 नए कोविड19 मामले आज हरियाणा में दर्ज किए गए, कुल मामलों की संख्या 4854 है, जिनमें से 3115 मामले सक्रिय हैं। गुरुग्राम में 243 मामले दर्ज किए गए, जो आज राज्य में सबसे ज्यादा हैं। राज्य में बीमारी के कारण होने वाली मौतों की संख्या 39 है।