September 22, 2024

पीएम मोदी पर अभद्र टिप्पणी मामला: जज ने राष्ट्रगान सुनने और माफीनामे के बाद दी जमानत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और बिहार के मुख्यमंंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वाला आरोपी सोमवार को किशोर न्याय परिषद के प्रधान न्यायिक दंडाधिकारी के समक्ष पेश हुआ। उन्होंने राष्ट्रगान सुनने और माफीनामे के बाद उसे जमानत दे दी।

किशोर ने जेजेबी के सामने आत्मसमर्पण किया था। उसके वकील ने अदालत में अभिरक्षा में लेने की गुहार लगाई थी। हालांकि काउंसिलिंग के दौरान किशोर और उसके परिजनों ने पूरी सच्चाई बताई। इसके बाद न्यायिक दंडाधिकारी ने उसे जमानत दे दी। उन्होंने किशोर को अदालत में राष्ट्रगान सुनाने को कहा। उसने अच्छी तरह से राष्ट्रगान सुनाया। जिससे न्यायाधीश काफी प्रभावित हुए।

काउंसलिंग के दौरान यह स्पष्ट हो गया कि किशोर को कुछ लोगों ने बरगलाया था। न्यायाधीश ने इस पर सख्त टिप्पणी करते हुए आईओ को ऐसे गैंग की पहचान कर कार्रवाई के निर्देश दिया है। किशोर ने कहा कि शर्मिंदा है। बिहारशरीफ के कई मुहल्लों में सीएए और एनआरसी के विरुद्ध आंदोलन चलाया जा रहा था। इसी दौरान मार्च के पहले सप्ताह में किशोर का एक वीडियो वायरल हुआ था। 


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com