September 22, 2024

मॉनसून की रफ्तार कम, दिल्ली में 42-राजस्थान में 45 डिग्री पारा, इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

दक्षिण-पश्चिम मॉनसून महाराष्ट्र, गुजरात व छत्तीसगढ़ समेत पश्चिमी और मध्य भारत के अधिकतर हिस्सों में दस्तक दे चुका है. लेकिन अब इसकी रफ्तार कम हो गई है. मौसम विभाग के मुताबिक इस सप्ताह मॉनसून की रफ्तार कुछ धीमी रहने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक, ‘उत्तरी अरब सागर, गुजरात और मध्य प्रदेश के अलावा छत्तीसगढ़ के बाकी भागों, झारखंड, बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में अगले 48 घंटे के दौरान दक्षिण-पश्चिमी मॉनसून के विस्तार के लिए परिस्थितियां अनुकूल हो रही हैं.’

हालांकि, मौसम विभाग के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से कहा कि अगले एक सप्ताह के लिए मॉनसून की रफ्तार धीमी रहेगी. बता दें कि रविवार को मॉनसून पूरे महाराष्ट्र में दस्तक देने के साथ ही गुजरात और छत्तीसगढ़ के भी कुछ हिस्सों में पहुंच गया. वहीं उत्तर भारत के कई हिस्सों में मौसम गर्म और उमस भरा बना रहा.

दिल्ली में पारा 42 के पार

दिल्ली में उच्चतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा जबकि आर्द्रता का स्तर 40-82 फीसदी के बीच बना रहा. दिल्ली के पूसा केंद्र ने अधिकतम तापमान 42.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया. शहर में सोमवार को अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान जताया गया है.

पंजाब-हरियाणा में भी गर्मी

पंजाब और हरियाणा के अधिकतर हिस्सों में दिन का तापमान सामान्य के आसपास दर्ज किया गया. चंडीगढ़ में अधिकतम तापमान 38.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हरियाणा के अंबाला में अधिकतम तापमान 40 और हिसार में 41 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि करनाल में 37.8 डिग्री और नारनौल में 39.8 डिग्री सेल्सियस रहा. पंजाब के अमृतसर में अधिकतम तापमान 40.4, लुधियाना में 40.9 और पटियाला में 40.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

राजस्थान में बारिश फिर भी तापमान 45 डिग्री

राजस्थान के पूर्वी और पश्चिमी इलाकों में कई स्थानों पर रविवार सुबह भारी से मध्यम बारिश हुई जबकि कुछ स्थान भीषण गर्मी की चपेट में हैं. कोटपुतली में 58 मिलीमीटर, बीकानेर के कोलायत में 50 मिलीमीटर, उदयपुर के सलूम्बर में 47 मिलीमीटर, अलवर के कोटकासिम में 45 मिलीमीटर, डूंगरपुर के निथुआ में 38 मिलीमीटर, उदयपुर के सरारा में 37 मिलीमीटर, अलवर में 36.8 मिलीमीटर, डूंगरपुर के गणेपुरा और साबला में 35-35 मिलीमीटर तक बारिश दर्ज की गई.

श्रीगंगानगर 44.9 डिग्री सेल्सियस के साथ राज्य का सबसे गर्म स्थान रहा. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार सोमवार को झुंझुनूं, सीकर, अलवर, अजमेर, बांसवाड़ा, बूंदी, जयपुर, कोटा समेत कई अन्य हिस्सों में आंधी आ सकती है.

महाराष्ट्र में भारी बारिश से लोग परेशान

महाराष्ट्र तट से टकराने के चार दिनों बाद दक्षिण पश्चिम मॉनसून ने लगातार प्रगति की है और अब यह पूरे राज्य में पहुंच गया है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के एक अधिकारी ने रविवार को कहा कि अभी तक मॉनसून की प्रगति सामान्य और उम्मीदों के मुताबिक रही है. हालांकि, नासिक समेत कुछ शहरी इलाकों में भारी बारिश से लोगों को असुविधा हुई. भारी बारिश के बाद शनिवार को नासिक रोड पुलिस थाने में जलभराव हो गया.

छत्तीसगढ़ में पहले पहुंचा मॉनसून, भारी बारिश की संभावना

छत्तीसगढ़ में मॉनसून सक्रिय हो गया है और राज्य के कई जिलों में अगले 48 घंटों में भारी बारिश होने की संभावना है. रायपुर मौसम विभाग के मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि मॉनसून आमतौर पर अंबिकापुर (उत्तरी छत्तीसगढ़) में जून के तीसरे सप्ताह पहुंचता है, लेकिन इस बार यहां एक सप्ताह पहले पहुंच गया. मॉनसून कोरिया और बिलासपुर जैसे कुछ जिलों को छोड़ कर राज्य के लगभग सभी हिस्से में सक्रिय हो गया है.

मौसम विभाग के मुताबिक राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने रायपुर में एक राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है. सभी जिलाधिकारियों को बाढ़ जैसी स्थिति से निपटने के लिये आवश्यक इंतजाम करने का निर्देश दिया गया है.

गुजरात में भारी बारिश का अनुमान

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि मॉनसून गुजरात पहुंच गया है और अगले 5 दिनों में दक्षिण गुजरात के कुछ इलाकों में भारी बारिश की संभावना है. अहमदाबाद, गांधीनगर और वलसाड तथा केंद्र शासित प्रदेश दादर और नगर हवेली के इलाकों में अगले 24 घंटे में बारिश का अनुमान है. दक्षिण गुजरात के कुछ इलाकों में और सौराष्ट्र- कच्छ के अलग-अलग क्षेत्रों में भी बारिश हो सकती है.


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com