September 23, 2024

दिल्लीः 42 लैब में अब हर दिन 17 हजार जांच, 48 घंटे में सौंपनी होगी रिपोर्ट

दिल्ली में अब हर दिन 17 हजार कोरोना सैंपल की जांच हो सकेगी। इस बाबत केंद्र ने दिल्ली सरकार को आदेश दिया है कि वह सभी 11 जिलों में मौजूद लैब को कोरोना जांच करने का काम सौंपे, जिससे इन जिलों के सैंपलों को संबंधित लैब में भेजा जा सके और जल्द से जल्द टेस्ट हो सकें। 

इस समय दिल्ली में 42 लैब हैं, जिनमें प्रति दिन 17 हजार सैंपल तक की जांच की जा सकती है। दिल्ली सरकार ने भी सभी लैब को टेस्ट क्षमता बढ़ाने का निर्देश दिया है। साथ ही यह भी कहा गया है कि जांच रिपोर्ट 48 घंटे के भीतर सौंपी जाए। 

सभी आईसीएमआर अधिकृत लैब को आदेश जारी किया है। आदेश के मुताबिक, ये लैब कोरोना वायरस से संबंधित जांच की रिपोर्ट 48 घंटे से अधिक देर तक लंबित नहीं रख सकती हैं। 
सभी अस्पतालों और लैब को हिदायत दी गई है कि आईसीएमआर द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए ही सैंपल लिए जाएं। इसके अलावा कोरोना टेस्ट में आरटी-पीसीआर एप का प्रयोग भी अनिवार्य रूप से करने को कहा गया है। उल्लेखनीय है कि रविवार को केंद्रीय गृहमंत्री ने घोषणा की थी कि दिल्ली में कोरोना जांच को तीन गुना तक बढ़ाया जाएगा।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com