राज्यसभा चुनाव: बीजेपी के खाते में 8 तो 4 सीटों पर कांग्रेस का कब्जा, जानें- कहां से किसे मिली जीत
देश के 8 राज्यों की 19 राज्यसभा सीटों पर शुक्रवार को हुए चुनावों के सभी परिणाम आ गए हैं। इसमें बीजेपी को जहां 8 सीटों पर जीत मिली है तो वहीं कांग्रेस के खाते में 4 सीटें आई है। बीजेपी को गुजरात में 3, मध्य प्रदेश में 2 और राजस्थान, झारखंड और मणिपुर में एक-एक सीट पर जीत हासिल हुई है। वहीं कांग्रेस को राजस्थान में दो, मध्य प्रदेश और गुजरात में एक एक सीट पर जीत मिली है।
चुनावों में ज्यादा सीटें जीतने के बावजूद बीजेपी ऊपरी सदन में बहुमत हासिल करने से दूर रही। इन चुनाव में दिग्विजय सिंह, ज्योतिरादित्य सिंधिया और शिबू सोरेन जैसे अनुभवी नेता आसानी से निर्वाचित हो गए। आंध्र प्रदेश में सत्तारूढ़ वाईएसआर कांग्रेस ने सभी चार सीटों पर जीत हासिल की।
गुजरात की चार राज्यसभा सीटों पर हुए चुनाव में तीन सीटें बीजेपी के खाते में आई है। जबकि एक सीट पर कांग्रेस कब्जा जमाने में कामयाब रही। बीजेपी उम्मीदवार अभय भारद्वाज, रमिलाबेन बारा और नरहरी अमीन चुनाव जीते। कांग्रेस उम्मीदवार शक्ति सिंह गोहिल भी राज्यसभा सांसद चुन लिए गए हैं। लेकिन कांग्रेस के दूसरे उम्मीदवार भरत सिंह सोलंकी को हार का मुंह देखना पड़ा है।
मध्य प्रदेश में बीजेपी के खाते में एक सीट गई है जबकि कांग्रेस को एक सीट पर जीत मिली है। कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह राज्यसभा चुनाव जीत गए हैं। जबकि बीजेपी की ओर से ज्योतिरादित्य सिंधिया और सुमेर सिंह सोलंकी चुनाव जीते हैं। यहां पर कांग्रेस के दूसरे उम्मीदवार फूलसिंह बरैया को सिर्फ 36 वोट ही मिले।
राजस्थान में कांग्रेस ने दो सीटों पर कब्जा जमाया है। कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल राजस्थान से चुनाव जीते। जबकि कांग्रेस के दूसरे उम्मीदरवार नीरज दांगी भी चुनाव जीतने में कामयाब रहे। बीजेपी की तरफ से राजेंद्र गहलोत को जीत मिली।
झारखंड में दो सीटों पर हुए राज्यसभा चुनाव में सत्ताधारी जेएमएम और विपक्ष बीजेपी दोनों को एक-एक सीटें मिली है। जेएमएम उम्मीदवार सीएम शिबू सोरेन और बीजेपी उम्मीदवार दीपक प्रकाश जीतने में कामयाब रहे।
आंध्र प्रदेश में राज्यसभा की सभी चारों सीटों पर वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवारों को जीत हासिल हुई है। विजेताओं में परिमल नाथवानी का नाम भी शामिल है।
मणिपुर में जहां हाल ही में 9 विधायकों ने एन बिरेन सिंह की सरकार से समर्थन वापस ले लिया था, वहां पर बीजेपी ने सबको हैरान करते हुए राज्य की एक मात्र राज्यसभा सीट पर जीत हासिल कर ली है।
मिजोरम की एकमात्र राज्यसभा सीट पर सत्ताधारी मिजो नेशनल फ्रंट एमएनएफ के उम्मीदवार के वनलालवेना को जीत हासिल की है।
मेघालय में नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) ने राज्यसभा सीट पर जीत हासिल की है। सत्तारूढ़ एनपीपी के उम्मीदवार डॉ डब्ल्यू आर खरलुखी ने कांग्रेस के कैनेडी खैरेम को हराकर चुनाव जीता है।
आपको बता दें कि राज्यसभा की 19 सीटों में आंध्रप्रदेश की चार, गुजरात की चार, मध्यप्रदेश में तीन, राजस्थान में तीन, झारखंड में दो और मणिपुर, मिजोरम और मेघालय में एक-एक सीट पर मतदान हुआ। पहले ये चुनाव इस साल 26 मार्च को होने थे, लेकिन वैश्विक महामारी कोविड-19 के प्रसार के चलते भारतीय निर्वाचन आयोग ने ये चुनाव स्थगित कर दिए थे।