कोरोना विस्फोटः उत्तराखंड में आज सामने आए 134 कोरोना संक्रमित, 2500 पार पहुंचा मरीजों का आंकड़ा
देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या थमने का नाम ही नहीं ले रही। मंगलवार को प्रदेश में 134 नए कोरोना संक्रमित मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही अब प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या 2500 के पार पहुंच गई है। मंगलवार को अचानक 134 कोरोना वायरस कोविड-19 से पाॅजिटिव मरीज मिलने से यह साफ हो गया है कि कोरोना से निपटना आसान नहीं है। उधर अपर सचिव स्वास्थ्य युगल किशोर पंत ने इसकी पुष्टि की है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, ऊधमसिंह नगर में 26 करोना संक्रमित मिले हैं। वहीं पौड़ी में 20, चमोली में चार, देहरादून में 25, टिहरी में 15, अल्मोड़ा में 14, नैनीताल में आठ, रुद्रप्रयाग में दो, हरिद्वार में नौ, उत्तरकाशी में पांच, बागेश्वर में चार और चंपावत में दो कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं।
इसे मिलाकर अब प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या 2535 पहुंच गई है। वहीं, प्रदेश में अब तक 1602 संक्रमित मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं। जबकि अभी भी 920 एक्टिव केस हैं। जबकि अब तक 30 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है ।