सावधान! भारत पर बड़े साइबर अटैक की ताक में चीन, 4-5 दिनों में किए 40,000 से ज्यादा हमले
वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर से भारत के मिल रहे मुंहतोड़ जवाब से चालबाज चीन बौखला गया है। चीन अब भारत पर साइबर अटैक कर रहा है। चीन साइबर हैकर्स ने पिछले 4 से 5 दिन में भारत में कम से 40,000 से ज्यादा बार साइबर हमले किए हैं जो नाकाम रहे हैं।
साथ ही बताया जा रहा है कि चीन भारत पर बड़े साइबर हमले की ताक में है। महाराष्ट्र साइबर इंटेलीजेंस सेल ने इसको लेकर एडवाइजरी जारी की है। साइबर सेल का कहना है कि चीन के हैकर्स बड़े पैमाने पर साइबर अटैक करने की योजना बना रहे हैं। विभाग की तरफ से अलर्ट जारी किया गया है।
महाराष्ट्र साइबर इंटेलीजेंस सेल के स्पेशल IG यशस्वी यादव ने कहा कि पिछले 4-5 दिनों में चीनी हैकर्स ने लगभग 40,300 बार भारतीय साइबर स्पेस में अटैक करने की कोशिश की है।
सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि, इनमें से ज्यादातर हैकर्स चीन के चेंगदू क्षेत्र में मौजूद हैं। इस क्षेत्र को साइबर अटैक का हेडक्वार्टर बताया जाता है। चीन के हैकर भारत के साइबर स्पेस में विशेष रूप से इंफॉर्मेशन, इंफ्राटेक्चर और बैंकिंग के लिए साइबर हमले कर रहे हैं।
साइबर विभाग ने बताया कि इस अटैक का शिकार सरकारी विभाग, एजेंसियां या ट्रेड एसोसिएशन हो सकते हैं, जिन्हें सरकारी वित्तीय सहायता का वितरण देखने को कहा गया है। इसके अलावा एडवायजरी में बताया गया है कि फिशिंग ईमेल के लिए जिस ईमेल आईडी का इस्तेमाल किया जा रहा है, वह ncov2019@gov.in है। इस धोखेबाज ग्रुप के पास 20 लाख ईमेल एड्रेस होने का दावा किया जा रहा है।
साइबर विभाग ने कहा कि ncov2019@gov.in जैसी आई़डी से सावधान रहें। इसके साथ सोशल मीडिया पर फिशिंग ई-मेल, एसएमएस या मैसेज पर किसी जालसाजी से बचें जिसमें निजी और वित्तीय जानकारी देने को कहा जा रहा हो।