September 22, 2024

देश में कोरोना मरीजों की संख्या साढ़े चार लाख के पार,अब तक 2,58,685 लोग ठीक हुए

कोरोना वायरस यानी कोविड 19 के संक्रमण के चेन को तोड़ने के लिए देश में 24 मार्च से जारी लॉकडाउन का आज 91वां दिन है। वहीं लॉकडाउन-5.0 का आज 23वां दिन है। शर्तों के साथ होटल, मॉल, धार्मिक स्थल समेत कई सार्वजनिक जगह भी खुल चुके हैं। जन जीवन और अर्थव्यवस्था पटरी पर लौटने लगी है।  लेकिन इन सबके बीच देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या थमने का नाम नहीं ले रहा है।

देश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा साढ़े चार लाख के ऊपर पहुंच गया है जबकि मौत का आंकड़ा भी बढ़कर 14,400 के पार पहुंच गया है। महाराष्ट्र, दिल्ली और तमिलनाडु कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य हैं।

कोरोना का कहर देश में लगातार जारी है। हर रोज मरीजों की बढ़ती संख्या परेशान करने वाली हैं। अब तक 4,56,183 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं, जबकि कोरोना की चपेट में आकर अब तक 14,476 लोगों की मौत हो चुकी है। अच्छी बात ये है कि देश में अब तक 2,58,685 लोग ठीक होकर अपने-अपने घरों को पहुंच चुके हैं।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज सुबह जारी ताजा अपडेट के मुताबिक, देश में कुल कंफर्म केस की संख्या 4,56,183  है, जिसमें 14,476 लोगों की मौत हो चुकी है। अभी देश में 1,83,022 एक्टिव केस हैं। वहीं, ठीक होने वालों का आंकड़ा बढ़कर 2,58,685 हो गया है। पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 15,968 नए मामले सामने आए। जबकि 465 लोगों की मौतें हुई। वहींं 10,495 लोगोंं स्वस्थ्य हुए हैं।

इससे पहले मंगलवार को देश में कोरोना के 14,933 नए मामले सामने आए थे। जबकि 312 लोगों की मौतें हुई थी। वहीं सोमवार को देश में 14,821 नए मामले सामने आए थे। जबकि रिकॉड 445 लोगों की मौतें हुई थी। जबकि रविवार को देश में कोरोना के 15,413 नए मामले सामने आए थे। जबकि 306 लोगों की मौतें हुई थी। वहीं शनिवार को कोरोना संक्रमितों 14,516 नए मामले सामने आए। जबकि 375 लोगों की मौतें हुई थी।वहीं शुक्रवार को देश में कोरोना के 13,586 नए मामले सामने आए थे। जबकि 336 लोगों की मौतें हुई थी। गुरुवार 24 घंटे में 12,881 नए मामले सामने आए। जबकि 334 लोगों की मौतें हुई थी। बुधवार के देश में कोरोना संक्रमण के 10,974 नए मामले सामने आए थे। जबकि 2003 लोगों की मौतें हुई थी। वहीं मंगलवार के देश में कोरोना संक्रमण के 10,667 नए मामले सामने आए थे। जबकि 380 लोगों की मौतें हुई थी। जबकि सोमवार को देश में कोरोना के 11,502 नए मामले सामने आए थे। जबकि 325 लोगों की मौतें हुई थी।

आपको बता दें कि दुनियाभर में कोरोनावारस पॉजिटिव मामलों का आंकड़ा 93 लाख के करीब पहुंच गया है जबकि मृतकों की संख्या 4 लाख 80 हजार के ऊपर पहुंच चुका है।  अमेरिका, ब्राजील और रूस के बाद भारत कोरोना वायरस संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित देशों की सूची में चौथे स्थान पर  है।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com