September 22, 2024

भारत के मैदानी हिस्सों में मॉनसून ने तेजी पकड़ी,देश के ज्यादातर हिस्से में गरज के साथ बारिश होने का अनुमान

भारत के मैदानी हिस्सों में मॉनसून ने तेजी पकड़ी है. मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिम-मध्य और बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती क्षेत्र बना हुआ है. जिसकी वजह से देश के ज्यादातर हिस्से में गरज के साथ बारिश होने का अनुमान है. मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 4-5 दिनों में मध्य और उत्तर भारत के अधिकतर इलाकों में भारी बारिश हो सकती है.

मुंबई पूरी तरह मॉनसून की चपेट में है. मुंबई के ज्यादातर इलाकों में शनिवार से ही रुक-रुककर बारिश हो रही है. रविवार सुबह कुछ देर के लिए बारिश रुकी लेकिन चंद घंटे में ही बारिश ने फिर रफ्तार पकड़ ली है. चेंबूर और अंधेरी के कई इलाकों में भारी जलजमाव हो गया है. जलभराव की वजह से Khar Subway को यातायात के लिए बंद कर दिया गया है.

मुंबई में हाईटाइड का अलर्ट

मुंबई में भारी बारिश और जलभराव के बीच समंदर में हाईटाइड की लहरें उठीं. मुंबई में आज दोपहर 12.23 बजे समंदर में 4.63 मीटर तक लहरें उठ सकती हैं.

बता दें कि शनिवार को भी मुंबई के मंदर में हाई टाइड आया है. हाई टाइड में समंदर की लहरों ने उफान भरा था.जानकारी के मुताबिक शनिवार सुबह करीब 11.30 बजे समंदर में 4.57 मीटर तक ऊंची लहरें उठी थीं.

मुंबई में बारिश के बाद कई जगह जलजमाव

मुंबई में पिछले 48 घंटे में हुई बारिश (Rain) से मुंबई पानी-पानी है. मुंबई में मूसलाधार बारिश के बाद कम से कम 10 ऐसे इलाके हैं, जहां भारी जलजमाव है. इसकी वजह से कई रास्तों पर ट्रैफिक पर भी असर पड़ा है. सड़क पर पानी भरने की वजह से कई गाड़ियां बीच सड़क पर ही खड़ी हो गईं. सायन में तो पुलिस चौकी ही जलमग्न हो गई. मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार को मुंबई में करीब 82 मिमी बारिश दर्ज की गई. इसकी वजह से शहर के 10 इलाकों में जबरदस्त वॉटरलॉगिंग है. बता दें कि मॉनसून की बारिश में मुंबई का ये हाल कोई पहली बार नहीं है, हर बार यही आलम होता है.

मध्य प्रदेश मॉनसून की बारिश, अगले 24 घंटे के लिए अलर्ट

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मॉनसून की बारिश जारी है. मौसम विभाग के मुताबिक भोपाल में बीते 24 घंटे में 0.9 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. इसके अलावा मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए उज्जैन, इंदौर, रतलाम, शाजापुर, आगर, छिंदवाड़ा, बालाघाट, बैतूल, सिवनी, खरगोन, धार, देवास और मंदसौर में भारी बारिश की चेतावनी दी है.

दिल्ली में बारिश से बदला मौसम

राजधानी और एनसीआर में आज (रविवार) तड़के झमाझम बारिश होने से मौसम सुहावना हो गया है. हल्की से मध्यम बारिश होने की वजह से तापमान में 3-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई है. राजधानी में रविवार को पारा 34 से 36 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रहेगा. दिल्ली में बारिश होने के साथ ठंडी हवाएं चलने से गर्मी से काफी राहत मिली है. बारिश से जहां गर्मी से राहत मिली, वहीं कई इलाकों में सड़कों पर पानी भी भरा. उधर, मुंबई में शनिवार से हो रही बारिश देर रात रुक गई है. हालांकि, कई इलाकों में पानी भरा हुआ है.

दिल्ली में 3-4 दिन ऐसा ही रहेगा मौसम

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक अगले 3-5 दिन तक दिल्ली में अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने की उम्मीद है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले तीन-चार दिन दिल्ली में ऐसे ही आसमान में बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने की संभावना है.

delhi-imd_070520084523.jpg

उत्तर प्रदेश में भी कुछ जगहों पर बारिश

पूर्वी उत्तर प्रदेश पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र पहले से ही सक्रिय है. उत्तर प्रदेश में शनिवार को जोरदार बारिश के बीच आसमान से बिजली गिरने से राज्य के अलग-अलग जिलों में 18 लोगों की मौत हो गई. मौसम विभाग ने रविवार को भी यूपी के कई जिलों में बारिश का अनुमान जताया है. मौसम विभाग के मुताबिक शामली, मुजफ्फरनगर, झज्जर, बिजनौर, मेरठ, हापुड़, मथुरा, मुरादाबाद, गाजियाबाद, संभल, आगरा, चंदौसी, बदायूं समेत कई शहरों में अगले कुछ घंटों में बारिश की उम्मीद है.

बता दें कि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शनिवार को अधिकतम तापमान 35. 4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28.2 डिग्री सेल्सियस रहा. प्रदेश में सबसे गर्म स्थान आगरा रहा, जहां तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. मौसम विभाग ने शनिवार को बताया कि बीते 24 घंटे के दौरान गोरखपुर में 34.1 मिलीमीटर, झांसी में 30.2, सोनभद्र के चुर्क में 19 .4 और सुल्तानपुर में तीन मिलीमीटर बारिश हुई.

बिहार में बारिश-बिजली से आफत

बिहार में भी झमाझम बारिश के बाद पटना की सड़कें लबालब भर गई हैं. वीआईपी रोड हो या फिर आम रास्ते, सभी में जलजमाव है. मूसलाधार बारिश के बाद सड़क पर आए सैलाब ने हाहाकार मचा दिया है. बिहार में सड़कों पर पानी भरने की वजह से लोगों को काफी दिक्कत झेलनी पड़ रही है. बिहार के पांच जिलों में शनिवार को जोरदार बारिश के बीच आसमान से बिजली गिरने (वज्रपात) से 20 लोगों की मौत हो गई. मौसम विभाग ने राज्य के पटना, भोजपुर, वैशाली, नालंदा सहित एक दर्जन से ज्यादा जिलों में बिजली (वज्रपात) को लेकर अलर्ट जारी किया है.

पहाड़ों पर भी भारी बारिश का कहर टूटा

उत्तराखंड में बारिश आफत बनकर बरस रही है.पहाड़ों पर भी मूसलाधार बारिश से चमोली बद्रीनाथ हाईवे पर आफत टूट पड़ी. लैंडस्लाइड होने से शनिवार को दो जगहों पर रास्ता बंद हो गया. मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक उत्तराखंड में मॉनसून की सक्रियता बढ़ गई है. 7 जुलाई तक नैनीताल, पिथौरागढ़, बागेश्वर, ऊधमसिंह नगर, देहरादून, पौड़ी और टिहरी में भारी बारिश की संभावना है. इसके अलावा अन्य जिलों में हल्की से मध्यम बारिश जारी रहने की उम्मीद है.

हरियाणा-पंजाब में गर्मी से राहत नहीं

हरियाणा-पंजाब में गर्मी से अभी कोई राहत नहीं मिली है. मौसम विभाग के अनुसार, हरियाणा के नारनौल में शनिवार को अधिकतम तापमान 41.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हरियाणा के हिसार में अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री ज्यादा 41 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पंजाब के अमृतसर में भी अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री ऊपर 35.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

इन जगहों पर आज बारिश का अनुमान

मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक रविवार को उत्तरी कोंकण-गोवा और दक्षिणी गुजरात में मूसलाधार बारिश होने की संभावना है. दक्षिणी कोंकण गोवा, तटीय कर्नाटक और उत्तरी केरल में भी मध्यम से भारी वर्षा के आसार हैं. वहीं, छत्तीसगढ़, दक्षिण और दक्षिण-पश्चिमी मध्य प्रदेश, पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों, पूर्वोत्तर भारत, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना में हल्की से मध्यम वर्षा के साथ कुछ स्थानों पर भारी वर्षा हो सकती है. बिहार में भी बारिश की उम्मीद है.


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com