September 22, 2024

देश में संक्रमितों की संख्या 12 लाख के करीब पहुंची, पिछले 24 घंटे में हुई 648 लोगों की मौत

चीन के वुहान शहर से शुरू हुआ कोरोना वायरस का संक्रमण अब लगभग पूरे देश में अपना पांव पसार चुका है और इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या में दिन पर दिन बढ़ोतरी होती जा रही है। देशभर में इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 12 लाख के करीब हो गई है। covid19india.org के मुताबिक, देश में कोरोना के अब तक 11,94,084 केस दर्ज हो चुके हैं जिनमें 7,52,393 लोग ठीक हो चुके हैं। हालांकि इनमें से 28,770 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में अभी 4,12,517 एक्टिव केस हैं। इसी तरह महाराष्ट्र में 24 घंटे में 8,336 नए मामले सामने आने के साथ ही कुल मरीजों की संख्या 3,27,031 हो गई है। वहीं, राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां 1,349 नए मामले आने के बाद कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 1,25,096 हो गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में कुल संक्रमितों की संख्या 11 लाख 92 हजार 915 हो गई है। इनमें चार लाख 11 हजार 133 एक्टिव केस हैं तो वहीं सात लाख 53 लोग ठीक हो चुके हैं। अबतक 28 हजार 732 लोग अपनी जान गवां चुके हैं।

महाराष्ट्र में कोरोना के 8,336 नए मामले, 246 और मौतें

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामले एक बार फिर छह हजार से अधिक आए हैं। Covid19india.org के मुताबिक राज्य में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 8,336 नए मामले सामने आने के साथ कुल मरीजों की संख्या 3,27,031 पहुंच गई है। इसके साथ-साथ राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से 176 और लोगों की मौत हुई है, जिससे राज्य में मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 12,276 हो चुका है।

वहीं, मुंबई में कोरोना वायरस के 945 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या 1,03,368 हो गई है। शहर में महामारी के कारण मरने वालों की संख्या 5,817 हो गई है। वहीं, कोरोना वायरस के 23,704 मरीजों का इलाज चल रहा है। अब तक 73,555 मरीज ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है।

पुणे में 2,721 नए मामले

महाराष्ट्र के पुणे जिले में कोरोना वायरस के 2,721 नए ममाले सामने आने के साथ यहां कुल संक्रमितों की संख्या 59,745 पहुंच गई। कोरोना के कारण अब तक 1,457 लोगों की मौत हो चुकी है।

तमिलनाडु में साढ़े 4 हजार से अधिक नए मामले, 75 की मौत

तमिलनाडु में पिछले 24 घंटे में 4,965 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 1,80,643 हो गई है। राज्य में अब तक इस महामारी से 2,626 लोगों की मौत भी हो चुकी है। इसी तरह आंध्र प्रदेश में 4,944 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों का आंकड़ा 58,668 पर पहुंच गया है। केरल में 720 नए मामले सामने आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या 13,995 हो गई है।

दिल्ली में 1349 नए मामले, 27 लोगों की मौत

राजधानी दिल्ली में भी कोरोना केस कम होने का नाम नहीं ले हा है और पिछले 24 घंटे में 1349 मामले रिकॉर्ड हुए। इस तरह से दिल्ली में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 1,25,096 हो गए हैं। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 27 मरीजों की मौत भी हुई। इस तरह से दिल्ली में कुल मौत का आंकड़ा 3,690 तक पहुंच गया। हालांकि दिल्ली में अब तक कुल 1,06,118 लोग ठीक हो चुके हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, महाराष्ट्र, दिल्ली और तमिलनाडु शुरुआत से ही अतिसंवेदनशील हैं। महाराष्ट्र में पहले दिन से ही कोरोना का ग्राफ बढ़ रहा है। जबकि दिल्ली और तमिलनाडु में उतार-चढ़ाव देखने को मिले हैं। यही वजह है कि अप्रैल माह के पहले सप्ताह तक दिल्ली दूसरे स्थान पर थी। इसके बाद मई तक तमिलनाडु और उसके बाद फिर दिल्ली वापस आई थी। अब तमिलनाडु एक बार फिर दूसरे स्थान पर पहुंच गया है।

कोरोना के मामले बढ़ने पर शुक्रवार से जम्मू जिले में वीकेंड लॉकडाउन

जम्मू में रविवार को एक ही दिन में कोरोना के 40 मामले सामने आने के बाद जिला प्रशासन ने 24 जुलाई से वीकेंड लॉकडाउन की घोषणा कर दी है। अब प्रत्येक सप्ताह शुक्रवार शाम छह बजे से लॉकडाउन शुरू होगा, जो सोमवार सुबह छह बजे तक जारी रहेगा। यानी 60 घंटे तक पूरे जिले में लॉकडाउन रहेगा। इस दौरान आवागमन पर पूर्णत: प्रतिबंध रहेगा।

गुजरात में कोरोना के 1026 नए मामले, 34 और की मौत

गुजरात में भी संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। राज्य में अब तक 50,465 संक्रमित पाए जा चुके हैं। मंगलवार को 1026 नए मामले सामने आए। राज्य में 34 नई मौत के साथ अब तक इस वायरस से 2,200 मरीजों की जान जा चुकी है।

उत्‍तर प्रदेश में 2,128 नए मामले

आबादी के लिहाज से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में भी कोरोना महामारी पर रोक लगती नजर नहीं आ ही है। नए मामले लगातार बढ़ रहे हैं। राज्य में और 2,128 नए केस मिले हैं और मरीजों का आंकड़ा 53,288 पर पहुंच गया है। राज्य में 37 नई मौत दर्ज होने के साथ ही अब तक 1,229 लोगों की मौत भी हो चुकी है।

असम में मंगलवार को कोरोना के 1680 नए मामले

असम में मंगलवार को कोरोना के 1,680 नए मामले दर्ज किए गए हैं। नए आंकड़े के अनुसार राज्य में अब कुल संक्रमितों की संख्या 26,773 हो गई है। जिनमें 8,667 सक्रिय मामले, 18,034 स्वस्थ और 69 मौतें शामिल हैं।

मध्य प्रदेश में 785 नए मामले

मध्य प्रदेश में 785 नए केस के साथ अब तक 24,095 संक्रमित मिल चुके हैं। राजस्थान में 983 केस मिले हैं। राज्य में अब तक 31,373 मरीज सामने आ चुके हैं। जबकि, ओडिशा में 647 नए मरीजों के साथ 18,757 मरीज संक्रमित पाए जा चुके हैं।

छत्तीसगढ़ में 133 नए मामले

छत्तीसगढ़ में मंगलवार को कोरोना वायरस के 133 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,731 हो गई। राज्य में 1588 एक्टिव मामले हैं। वहीं, 4114 मरीज ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। इसके साथ ही राज्य में अब तक इस वायरस से 29 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

अधिकारियों ने बताया कि राज्य के सभी 28 जिलों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले दर्ज किए गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक 841 मामले रायपुर जिले में आए हैं। उन्होंने बताया कि अब तक जिन जिलों में 10 से कम मामले दर्ज किए गए हैं उनमें गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (सात) और कोंडागांव (आठ) शामिल हैं। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत बिरगांव इलाके में 22 से 28 जुलाई तक सख्त लॉकडाउन की घोषणा की गई है।

कोरोना प्रभावित देशों की सूची में भारत तीसरे स्थान पर

बता दें दुनिया भर में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की सूची में भारत तीसरे स्थान पर आ गया है। इस सूची में 40 लाख 28  हजार से ज्यादा संक्रमितों के साथ अमेरिका पहले, ब्राजील (21 लाख 66 हजार से ज्यादा) दूसरे और भारत (11 लाख 94  हजार) तीसरे स्थान पर है।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com