कोरोना संकट के बीच अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए राहुल गांधी ने नोबेल विजेता मोहम्मद युनूस की बात

ced20752-fbd6-4eb6-a92d-40963aa1df59

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आज सुबह 10 बजे नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस से बातचीत का वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर प्रसारित किया। राहुल गांधी कोरोना वायरस संकट के बीच देश की अर्थव्यवस्था को किस तरह से दोबारा उबारा जाए इसको लेकर विशेषज्ञों से बात करते रहते हैं। इसी कड़ी में आज  उन्होंने बांग्लादेश के प्रख्यात अर्थशास्त्री और बांग्लादेश ग्रामीण बैंक के संस्थापक मुहम्मद यूनुस से बात की। राहुल ने कोरोना संकट के कारण अर्थव्यवस्था, बैंकिंग क्षेत्र और आम लोगों के जीवन के असर पर चर्चा की।

मोहम्मद यूनुस  बांग्लादेश से हैं और माइक्रो बैंकिंग की अपनी संस्था ग्रामीण बैंक के नायाब प्रयोग के लिए जाने जाते हैं। उनकी इसी पहल के लिए उन्हें नोबल मिला था। आप को बता दें कि कोरोना, लॉकडाउन और सीमा विवाद को लेकर राहुल गांधी लगातार वीडियो संदेशों से मोदी सरकार की नीतियों की आलोचना करते रहते हैं। इस बातचीत के दौरान मुहम्मद युनूस ने कहा कि आज जरूरत है कि गांव की अर्थव्यवस्था को मजबूत किया जाए। लोगों को शहर नहीं बल्कि गांव में ही नौकरी दी जाए। कोरोना के बाद एक नई नीति पर काम जरूरी है। वहीं राहुल गांधी ने कहा कि आप गरीबों की अर्थव्यवस्था को जानते हैं, कोरोना का संकट कैसे लोगों को नुकसान पहुंचा रहा है? इस पर अपनी राय देते हुए  मुहम्मद युनूस ने कहा कि मैं पहले से बात कर रहा हूं कि कोरोना संकट ने समाज की कुरीतियों को उजागर कर दिया है।

आपको बता दें कि राहुल गांधी पिछले कुछ महीनों में कोविड-19 संकट के असर एवं इससे निपटने के तरीकों को लेकर अलग अलग क्षेत्रों की हस्तियों के साथ संवाद करते आ रहे हैं। इस क्रम में उन्होंने पूर्व अमेरिकी विदेश उप मंत्री निकोलस बर्न्स, उद्योगपति राजीव बजाज, जन स्वास्थ्य पेशेवर आशीष झा और स्वीडिश महामारी विशेषज्ञ जोहान गिसेक, प्रतिष्ठित अर्थशास्त्री रघुराम राजन और नोबेल पुरस्कार से सम्मानित अभिजीत बनर्जी से भी बातचीत की थी।