September 25, 2024

निर्वाचनः एमकेपी कालेज प्रबन्धकारिणी के चुनाव सम्पन्न, 11 सदस्य निर्वाचित घोषित

देहरादून। महादेवी कन्या पाठशाला कालेज (सोसाइटी) की प्रबन्ध कारिणी समिति के त्रिवार्शिक चुनाव विधिवत सम्पन्न किये गये है। चुनाव अधिकारी ने प्रबन्ध शुक्रवार को महादेवी कन्या पाठशाला कालेज (सोसाइटी) चुनाव कार्यालय में विधिवत चुनाव परिणाम की घोषणा की गयी।

इस मौके पर निर्वाचन अधिकारी डाॅ बालेश्वर पाल ने जानकारी देते हुए बताया कि महादेवी कन्या पाठशाला कालेज (सोसाइटी) की प्रबन्ध कारिणी समिति के त्रिवार्षिक चुनाव की अधिसूचना दिनांक 06/07.07.2020 के क्रम में दिनांक 09.07.2020 से चुनाव की प्रक्रिया षुरू की गई थी जिसके अन्तर्गत दिनांक 20.07.2020 से 21.07.2020 तक नामांकन हेतु 17 सदस्यों द्वारा नामांकन पत्र लिए गये थे।

आगामी तीन वर्षो के लिए सदस्य निर्वाचित घोषित किये गये

जबकि दिनांक 24.07.2020 को मात्र 11 सदस्यों द्वारा ही प्रबन्धकारिणी सदस्य के चुनाव लड़ने के लिए नामांकन करवाए गये। इसके साथ ही दिनांक 27.07.2020 को नामांकन पत्रों की की गयी। जिसमें सभी 11 नामांकन सही पाये गए तथा दिनांक 30.07.2020 को किसी भी सदस्य द्वारा नाम वापिस नहीं लिया गया। जिसके पश्चात दिनांक 31.07.2020 को चुनाव लड़ने हेतु विभिन्न श्रेणी के सदस्यों की वैद्य व अन्तिम सूची का प्रकाशन किया गया। जिसके क्रम में शुक्रवार को महादेवी कन्या पाठशा कालेज (सोसाइटी) की प्रबन्ध कारिणी समिति के त्रिवार्षिक चुनाव सम्पन्न करवाए गये जिसमें संस्था की प्रबन्धकारिणी समिति हेतु आगामी तीन वर्षो के लिए सदस्य निर्वाचित घोषित किये गये। साथ ही निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि यह चुनाव व इनका परिणाम मा0 उच्चतम न्यायालय, नई दिल्ली द्वारा स्पेशल लीव पिटीशन सं0 3996-97/2020 में पारित अन्तिम निर्णय के आधीन होगा।

संरक्षक श्रेणी से:-

  1. श्री अनिल गोयल
  2. डा0 सौम्या गोयल
  3. श्री शोभित मांगलिक

आजीवन श्रेणी से:-

  1. श्रीमति मीनू सिंह
  2. श्री प्रवीन कुमार जैन
  3. श्री ललित बड़ाकोटी
  4. श्री सन्दीप शर्मा

साधारण श्रेणी से:-

  1. श्री सुशील कुमार वर्मा
  2. श्रीमती अनिता देवी
  3. श्री जितेन्द्र सिंह नेगी
  4. श्री कुलदीप नेगी


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com