यूपी: ग्रेटर नोएडा में एनकाउंटर, दो बदमाशों को लगी गोली, एक फरार

encounter

नोएडा पुलिस एक्शन मोड में है और बदमाशों का सफाया करने के मिशन पर चल रही है. देर रात एक बार फिर नोएडा पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. थाना क्षेत्र सेक्टर -58 में हुई इस मुठभेड़ में दो शातिर बदमाश पुलिस की गोली से घायल हो गए और एक बदमाश मौके से फरार हो गया, जिसको पकड़ने के लिए कॉम्बिंग की जा रही है. घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

नोएडा के सेक्टर 58 थाना क्षेत्र के डी पार्क के पास देर रात बदमाशों की पुलिस के साथ मुठभेड़ हो गई, जिसमें दो बदमाश सोनू और यूसुफ जो विजय नगर गाजियाबाद के निवासी बताए जा रहे हैं, पुलिस की गोली से घायल हो गए. उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं एक बदमाश मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश में कॉम्बिंग की जा रही है.

एनकाउंटर कर पुलिस ने दो बदमाशों को पकड़ा

नोएडा के एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि सेक्टर 58 में चेकिंग के दौरान एक बाइक पर सवार संदिग्ध लोगों को रोकने का प्रयास किया गया. इसके बाद उन्होंने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी फायरिंग में दो बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गए. वहीं एक भागने में कामयाब रहा. पुलिस उसे पकड़ने के प्रयास में जुटी है.

बदमाशों के पास मिले हथियार

बदमाशों के पास से एक चोरी की बाइक, भारी मात्रा में जूलरी, 16 मोबाइल और दो हथियार बरामद हुए हैं. बदमाशों पर दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं. फिलहाल घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है और इस गैंग के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.