September 23, 2024

अरुण जेटली की पहली पुण्यतिथि: बेटी सोनाली ने किया भावुक ट्वीट, पीएम मोदी बोले- मुझे अपने दोस्त की बहुत आती है याद

पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के कद्दावर नेता रह चुके अरुण जेटली की आज पहली पुण्यतिथि है। आज ही के दिन  पिछले साल 24 जुलाई को अरुण जेटली ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। पहली पुण्यतिथि पर उन्हें याद करती हुईं उनकी बेटी सोनाली जेटली बख्शी  ने ट्वीट किया, ‘आज मेरे पिता अरुण जेटली के बिना एक साल हो गया, क्या मुझे उनकी याद आती है? हां. क्या मुझे उनकी मौजूदगी याद आती है? कभी नहीं, क्योंकि वह हमेशा मेरे साथ हैं. I LOVE YOU, डैड – थैंक्स फॉर एवरीथिंग।’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अरुण जेटली की पहली पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित दी है। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘इस दिन पिछले साल हमने अरुण जेटली जी को खो दिया था। मुझे अपने दोस्त की बहुत याद आती है। अरुण जी ने लगन से भारत की सेवा की। उनकी बुद्धि, कानूनी कौशल और व्यक्तित्व महान था।’ प्रधानमंत्री ने उनकी स्मृति में एक प्रार्थना सभा के दौरान उनकी टिप्पणियों का एक वीडियो भी टैग किया है।

पीएम मोदी के अलावा, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और अन्य कई दिग्गज नेताओं ने उन्हें आज याद किया है। गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया, ‘अरुण जेटली जी एक उत्कृष्ट राजनीतिज्ञ, कुशल वक्ता और एक महान इंसान थे, जिनकी भारतीय राजनीति में कोई समानता नहीं थी। वह बहुआयामी और मित्रों के मित्र थे। जो हमेशा अपनी विशाल विरासत, परिवर्तनकारी दृष्टि और देशभक्ति के लिए याद किए जाएंगे।’

इसके अलावा, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भी अरुण जेटली की पहली पुण्यतिथि पर उन्हें नमन किया है। 

गौरतलब है कि पिछले साल 24 अगस्त को अरुण जेटली का निधन हो गया था। इससे पहले मई 2018 में जेटली का अमेरिका में किडनी प्रत्यारोपण हुआ था। इसके बाद जेटली इलाज के लिए अमेरिका भी गए थे।  जेटली का निधन राजनीतिक जगत सहित देश के लिए एक झटके की तरह था, क्योंकि निधन से कुछ महीनों पहले तक वह राजनीति में खासा सक्रिय थे। उनके वित्त मंत्री रहने के दौरान ही देश में जीएसटी लाया गया।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com