एसएमआर डिग्री कॉलेज साहिया में महाविद्यालय द्वारा जारी व्हाट्सएप नंबर के जरिये आवेदन कर सकेंगे प्रवेशार्थी।

WhatsApp Image 2020-08-24 at 19.49.54

एसएमआर डिग्री कॉलेज साहिया में महाविद्यालय प्रवेश समिति एवं प्रबंध कार्यकारिणी की ऑनलाइन बैठक चेयरमैन अनिल सिंह तोमर की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में नवीन शैक्षणिक सत्र 2020-21 में होने वाली प्रवेश प्रणाली के संबंध में चर्चा हुई जिसमें कोरोनावायरस से बचाव एवं रोकथाम के दृष्टिगत व जनजाति क्षेत्र जौनसार बावर की भौगोलिक परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए प्रवेश प्रक्रिया को अति सरल किया गया। जिसमें प्रवेशार्थियों की सुविधा हेतु महाविद्यालय द्वारा एक व्हाट्सएप नंबर 9410508036 जारी किया गया।

व्हाट्सएप नंबर पर प्रवेशार्थी को प्रवेश से संबंधित सभी स्व-प्रमाणित दस्तावेज भेजने होंगे। जिसके आधार पर महाविद्यालय स्तर पर प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण होने पर शुल्क जमा कराने हेतु चालान प्रवेशार्थी को व्हाट्सएप के माध्यम से भेजा जाएगा। जिसे प्रवेशार्थी या परिवार का कोई भी सदस्य नजदीकी उत्तराखंड ग्रामीण बैंक में जाकर शुल्क जमा करा सकेगा। इस प्रक्रिया में ऐसे छात्र जिनके पास स्मार्टफोन नहीं है वह भी आसानी से अपने आस-पड़ोस के लोगों से सहयोग लेकर प्रवेश करा सकेंगे।

साथ ही महाविद्यालय प्रबंध समिति द्वारा वर्तमान सत्र 2020-21 में प्रवेश लेने वाले ऐसे प्रवेशार्थी जिन्हें शिक्षण कार्य हेतु सरकारी सहायता प्राप्त नहीं है ऐसे सभी वर्ग के प्रवेशार्थियों को विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित शुल्क में 60% की छूट देने का निर्णय लिया है। यह छूट आगामी 3 वर्षों तक देय होगी ऐसे प्रवेशार्थी विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित शुल्क का केवल 40% शुल्क जमा कर प्रवेश करा सकेंगे। चेयरमैन अनिल सिंह तोमर ने बताया कि करोना वायरस से उत्पन्न देशव्यापी लॉक डाउन के कारण प्रत्येक वर्ग के लोग प्रभावित हुए हैं। ऐसे समय पर महाविद्यालय प्रबंध समिति द्वारा शुल्क में छूट देकर प्रवेशार्थीयों के अभिभावकों को आर्थिक राहत देने का कार्य किया है।

View Post

प्राचार्या डॉ. रेनू गुप्ता ने बताया कि वर्तमान सत्र में प्रवेश प्रक्रिया वार्षिक प्रणाली के अंतर्गत होंगी जिसमें परीक्षार्थियों की परीक्षा वर्ष में एक बार होगी इस अवसर पर , प्रवेश प्रभारी परिमुक्ता रावत, उपाध्यक्ष प्रबंध समिति महिपाल सिंह तोमर, कमल सिंह नेगी, गम्भीर सिंह चौहान, सुनील दत्त शर्मा, नितिन तोमर, सुरेश चौहान, रीता तोमर, किरन चौहान, प्रियंका तोमर आदि उपस्थित रहे।