ईपीएफओ बोर्ड की अहम बैठक आज, ब्याज दर समेत कई मुद्दों पर होगी चर्चा

EPEF

आज ईपीएफओ बोर्ड की बैठक होनी वाली है। ये बैठक सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी। जिसकी अध्यक्षता श्रम मंत्री संतोष गंगवार करेंगे। जिसमें ट्रेड यूनियनों के प्रतिनिधि 2019-20 के लिए  ईपीएफ पर तय किये गए ब्याज को वित्त मंत्रालय से मंजूरी मिलने में देरी का मुद्दा उठा सकते हैं।

आपको बता दें मार्च में हुई बैठक में ईपीएफओ बोर्ड ने 2019-20 में ईपीएफ पर 8.50% ब्याज तय किया था जो पहले से 0.15 फीसदी कम है। ईपीएफ की यह प्रस्तावित दर सात साल की न्यूनतम दर होगी। वित्त मंत्रालय ने कम आमदनी का हवाला देते हुए ब्याज दर और कम करने को कहा था। इस बैठक में पुराने ETF होल्डिंग्स बेचने के अलावा कुछ अहम बातों पर विचार हो सकता है।

 2019-20 के लिए घोषित ईपीएफ ब्याज दर 2012-13 के बाद से सबसे कम थी। 2018-19 के लिए ब्याज दर 8.65 फीसद थी। ईपीएफओ ने 2016-17 के लिए अपने ग्राहकों को 8.65 फीसद ब्याज दर और 2017-18 में 8.55 फीसद ब्याज दिया था। 2015-16 में ब्याज दर 8.8 फीसद से थोड़ा अधिक था।

आपको बता दें कि वित्त मंत्रालय की सहमति से ही EPF पर वार्षिक ब्याज दर में संशोधन का फैसला लागू होता है। ट्रस्ट के एक सदस्य ने अपना नाम जाहिए न किए जाने की शर्त पर कहा कि ‘हम ब्याज दर के अनुमोदन में विलम्ब का मुद्दा इस बैठक में उठाएंगे। सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टी इस बारे में निर्णय मार्च में ही कर चुका है। यह मुद्दा नौ सितंबर की बैठक की कार्यसूची में नहीं है पर हम इसे उठा सकते हैं।’