2G घोटाला: फैसले से खुश, दुष्प्रचार करने वालों को जवाब मिला- मनमोहन सिंह
नई दिल्ली। देश के बहुचर्चित 2 जी घोटाले के मामले में दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट ने सभी आरोपियों को बरी कर दिया है। विशेष न्यायाधीश ओ.पी.सैनी ने पूर्व दूरसंचार मंत्री ए.राजा और डीएमके सांसद कनिमोझी सहित सभी आरोपियों को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा दायर दोनों मामलों में बरी कर दिया। कोर्ट के इस फैसले के बाद पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने एनडीए पर निशाना साधा है। मनमोहन सिंह ने कहा है कि सारे आरोप खराब नीयत से लगाए गए थे, ये फैसला अपने आप में सबकुछ कहता है। उन्होंने कहा कि दुष्प्रचार करने वालों को जवाब मिला है। मनमोहन सिंह ने कहा कि 2G को लेकर यूपीए के खिलाफ प्रोपेगैंडा फैलाया गया था।
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने फैसले को लेकर बीजेपी पर हमला बोला है। मनमोहन सिंह ने कहा कि कोर्ट का फैसला अपने आप में ही सब कह रहा है, उस दौरान सरकार के खिलाफ प्रोपेगेंडा चलाया गया था। जिस पर आज कोर्ट ने इस मुद्दे पर ऐतिहासिक फैसला सुनाया है। मनमोहन सिंह ने कहा कि यूपीए सरकार के खिलाफ दुष्प्रचार किया गया था। आपको बता दें कि देश के सबसे बड़े घोटालों में से एक माने जाने वाले 2जी घोटाले में आज कोर्ट का फैसला आया है। पटियाला कोर्ट ने गुरुवार को बड़ा फैसला सुनाते हुए पूर्व दूरसंचार मंत्री ए. राजा, द्रमुक सांसद कनिमोझी समेत सभी आरोपियों को बरी कर दिया है। इस घोटाले को 1 लाख 76 हज़ार करोड़ रुपए का बताया गया था। कांग्रेस नेतृत्व वाली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) सरकार के दौरान 2008 में दूरसंचार विभाग द्वारा 2जी स्पेक्ट्रम के लाइसेंस आवंटन में कथित तौर पर अनिमितता हुई थी, जिसका 2010 में कैग की रिपोर्ट के बाद व्यापक स्तर पर खुलासा हुआ था।