CORONA UPDATE: प्रदेश में आज भी कोरोना का आंकड़ा 1000 पार, 5 लोगों की मौत।
देहरादून। उत्तराखण्ड में गुरुवार को भी कोरोना को लेकर अच्छी खबर नहीं है। लगातार दूसरे दिन नए मरीजों की संख्या 1000 से ज्यादा है। गुरुवार को 1015 नए लोग कोरोना पॉजीटिव पाए गए। इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का कुल आंकड़ा 28226 हो गया है। देहरादून में सबसे ज्यादा 275 नए सामने आए हैं। जबकि, दूसरे नंबर पर उधम सिंह नगर में 248 नए मरीज चिन्हित हुए। उत्तराखंड में वर्तमान में 8955 एक्टिव केस हैं, इनका इलाज चल रहा है। जबकि, 18783 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। आज कोरोना से 5 लोगों की मृत्यु हुई है। इसके साथ ही अब प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की 377 हो चुकी है।