CORONA UPDATE: उत्तराखण्ड में बढ़ता कोरोना का कहर, आज मिले 1540 नए मामले।

CORONA UPDATE2

देहरादून। बुधवार को प्रदेश में कोरोना के 1540 नये मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही अब प्रदेश में कोरोना रोगियों की संख्या बढ़कर 35947 तक पहुंच गई है। अभी तक प्रदेश में कोरोना के 24277 रोगी स्वस्थ्य हो चुके हैं। प्रदेश में आज कोरोना के 9 रोगियों की मौत हुई हैं। इनमें 7 रोगी की मौत एम्स में, 2 रोगी की मौत सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी में हुई है। आज प्रदेश में आए कोरोना के नये मामलों में देहरादून से 429, हरिद्वार में 363, ऊधमसिंह नगर में 246, नैनीताल में 118, अल्मोड़ा में 97, बागेश्वर में 84, चमोली में 31, पौड़ी में 51, पिथौरागढ़ में 55, रुद्रप्रयाग में 7, टिहरी में 12 एवं उत्तरकाशी में 47 मामले शामिल है। आज बुधवार को प्रदेश में विभिन्न अस्पतालों से 1192 कोरोना के रोगी डिस्चार्ज किये गए।