बड़ी खबर: त्रिवेंद्र सरकार का बड़ा फैसला, अब जनता की राय से जारी होंगे शासनादेश
देहरादून। प्रदेश सरकार ने जनहित में एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। इस कदम से प्रदेश की जनता को सीधा लाभ मिलने की उम्मीद है। प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने साफ कर दिया है कि अब उनकी सरकार जनता की राय के बाद ही कोई नियम और कायदे लागू करेगी। इसके लिए बकायदा जनता की राय खास होगी और उसी के अनुरूप अब प्रदेश में शासनादेश जारी किये जायेंगे।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद उत्तराखण्ड की वर्चुअल रैली में यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया कि अब से राज्य के शासनादेश और अधिनियम जारी करने से पहले उन्हें पब्लिक डोमेन में डाला जाएगा। सीएम रावत ने बताया कि अब कोई भी शासनादेश और अधिनियम जारी करने से पहले सरकार उसे पब्लिक डोमेन में डालेगी और उस पर आम जनता की राय लेगी।
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद उत्तराखण्ड की वर्चुअल रैली में यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया कि अब से राज्य के शासनादेश और अधिनियम जारी करने से पहले उन्हें पब्लिक डोमेन में आने से जनता शासनादेश जारी होने से पूर्व अपनी महत्वपूर्ण राय रख सकती है। इसका सीधा मतलब ये हुआ कि शासनादेश जारी होने से पहले सरकार आम जनता की उस पर राय लेगी और सभी शासनादेश और अधिनियम जमीनी जरुरत के हिसाब से ही बनाए जाएंगे।