भारत में 24 घंटे में आए कोरोना के 45,230 नए मामले, कोरोना जांच का आंकड़ा 11 करोड़ के पार
भारत में सोमवार को 24 घंटे में 45,230 नए कोरोना वायरस मामले सामने आए हैं, जिसके साथ ही देश में 82 लाख कोविड केस का मामला पार कर लिया है। पिछले 24 घंटों में कोरोना महामारी से 496 लोगों की मौत हो गई है, जिसके बाद मरने वालों की संख्या 1,22,607 हो गई है।
भारत के कुल COVID-19 मामलों की संख्या बढ़कर 8,229,313 हो गई है, जबकि कुल सक्रिय मामले 5,61,908 हैं, जोकि कुल केसलोड का 6.83 प्रतिशत है।
सोमवार को सुबह 8 बजे प्रकाशित स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, 75,44,798 लोगों ने कोरोना वायरस से निजात मिल चुकी है, जिसके बाद राष्ट्रीय सुधार दर 91.68 प्रतिशत तक पहुंचा गई है।
ICMR के अनुसार, 1 नवंबर तक देश में कुल 11,07,43,103 नमूनों का परीक्षण किया गया है। वहीं अकेले रविवार को 8,55,800 नमूनों का परीक्षण किया गया है।
82 लाख से अधिक कोरोना वायरस मामलों के साथ भारत विश्व में दूसरे स्थान पर है, जबकि सीएसएसई के अनुसार, दुनिया में सबसे अधिक कोरोना संक्रमित 9,199,523 और मौतों के साथ 230,934 अमेरिका सबसे खराब स्थिति वाला देश है।
देश में कोरोना जांच का आंकड़ा 11 करोड़ के पार
देश में कोरोना वायरस (काेविड-19) की रोकथाम के लिये अधिक से अधिक जांच कर संक्रमितों का पता लगाने की मुहिम में एक नवंबर तक कुल जांच का आंकड़ा 11 करोड़ को पार कर गया।
देश में वैश्विक महामारी कोविड-19 का पहला मामला इस वर्ष 30 जनवरी को आया था और इसके बाद सरकार ने लगातार जांच का दायरा बढ़ाकर संक्रमितों का पता लगाने और वायरस की रोकथाम पर जोर दिया।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के सोमवार को जारी आंकड़ो में बताया गया कि एक नवंबर तक कुल जांच का आंकड़ा 11 करोड़ 07 लाख 43 हजार 103 हो गया।
एक नवंबर को आठ लाख 55 हजार 800 जांच की गई।
कोरोना वायरस के बड़े स्तर पर फैलाव की रोकथाम के लिये देश में दिन प्रतिदिन इसकी अधिक से अधिक जांच की मुहिम में 24 सिंतबर को एक रोज में 14 लाख 92 हजार 409 नमूनों की रिकार्ड जांच की गई थी।