September 22, 2024

10 नवंबर को तेजस्‍वी के सामने झुकते दिखाई देंगे नीतीश: चिराग पासवान

तीसरे चरण के मतदान से पहले लोकतांत्रिक जनता पार्टी के प्रमुख चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर अपना हमला तेज करते हुए कहा कि 10 नवंबर को परिणाम घोषित होने के बाद वह राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख तेजस्वी यादव के सामने झुकते हुए दिखाई देंगे और उनको अपना मुख्यमंत्री आवास खाली करना पड़ेगा।

लोकतांत्रिक जनता पार्टी के प्रमुख चिराग ने कहा, ‘नीतीश कुमार अब तक के सबसे भ्रष्ट मुख्यमंत्री हैं। कुछ बीजेपी के नेता नीतीश कुमार की भाषा बोल रहे है, लेकिन 10 नवंबर को पता चलेगा कि असली हनुमान चिराग पासवान है।’

उन्‍होंने कहा, कई मुद्दे है, जिसमें बीजेपी और जदयू की राय अलग-अलग है। 10 नवंबर के बाद बीजेपी-लोजपा की सरकार बनेगी। एक-एक वोट जो जेडीयू को जाएगा वो बिहार को तबाह करेगा, नीतीश के कारण बिहार की व्यवस्था ख़राब हुई है। उनसे बिहार के लोगों का विश्वास ख़त्म हो गया है। वे मुझ पर व्यक्तिगत टिप्पणी करते हैं। मैं उनसे लगातार पूछ रहा हूं कि पिछले पांच सालों में उन्होंने कोई एक काम किया हो। वे अभी सीमांचल में रूके हैं, वहां बाढ़ की सबसे बड़ी समस्या है।’

चिराग़ पासवान ने कहा, ‘सीएम बताएं कि शराबबंदी की तस्करी का पैसा कहां जा रहा है। कहीं आपकी प्रधानमंत्री बनने की इच्छा में तो इसका इस्तेमाल नहीं हो रहा है। आज कल आप पीएम के सामने हाथ जोड़ कर मंच पर खड़े रहते हैं। सत्ता की लालच में वे लालू यादव से मिलने रांची चले जा सकते हैं, तेजस्वी से मिल सकते हैं।’

चिराग पासवान ने बात करते हुए कहा, “आप कभी भी प्रधानमंत्री की आलोचना करते नहीं थकते थे, लेकिन अब उनके साथ मंच साझा करते हुए आप उनके सामने झुकने में संकोच नहीं करते। यह सत्ता और मुख्यमंत्री के पद के प्रति आपके लालच को दर्शाता है। चुनाव परिणामों के बाद आप तेजस्वी यादव के सामने झुकते हुए दिखाई देंगे।”

चिराग पासवान ने अपने चुनावी अभियान के दौरान कोरोना वायरस महामारी, बढ़ती बेरोजगारी दर और राज्य में विकास की कमी से निपटने के लिए बिहार के सीएम पर हमला किया है। उन्होंने कई मौकों पर यह भी कहा कि नीतीश कुमार उम्मीद कर रहे हैं कि उन्हें गठबंधन सहयोगी भाजपा द्वारा राज्य में शुरू की गई केंद्र सरकार की योजनाओं के आधार पर फिर से चुना जाएगा न कि जेडी (यू) राज्‍य के पिछले पांच वर्षों में प्रदर्शन के आधार पर।

बिहार के सीएम नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ट्विटर अकाउंट्स दोनों को टैग करते हुए पासवान ने कहा, ”नीतीश कुमार पीएम मोदी द्वारा किए गए कार्यों के आधार पर या महागठबंधन के बारे में गलत आशंकाओं के आधार पर वोट मांग रहे हैं। पिछले 5 वर्षों में नीतीश कुमार ने जो किया है वह एक अनसुलझा रहस्य बना हुआ है। जेडी (यू) नेता भाजपा द्वारा शुरू की गई योजनाओं की बात करते हैं। जद (यू) ने राज्य को नष्ट कर दिया है।”

7 नवंबर को होने वाले मतदान के अंतिम चरण के लिए बिहार कमर कस रहा है। 10 नवंबर को चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com