November 24, 2024

त्रिवेन्द्र सरकार ने खोला नौकरियों का पिटारा, 854 पदों पर निकली बंपर वैकेंसी।

cm pic4

देहरादून। देवभूमि उत्तराखण्ड के बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी ख़बर है. समूह ग में 854 पदों के लिए अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने कई विभागों में भर्ती निकाली है. समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत सहायक समाज कल्याण अधिकारी के 35 पद, हॉस्टल सुपरीटेंडेंट के 3 पद और राज्य निर्वाचन आयोग के अंतर्गत सहायक समीक्षा अधिकारी का 1 पद, अधिनस्थ सेवा चयन आयोग सहायक समीक्षा अधिकारी 1 पद, सहायक चकबंदी अधिकारी के 4 पद, सूचना विभाग में डाटा एंट्री ऑपरेटर के 9 पद, पंचायत राज विभाग में ग्राम पंचायत अधिकारी के 292 पद, महिला सशक्तिकरण विभाग में सुपरवाइजर के 34 पद, जनजाति विभाग में मैट्रिक केयर हॉस्टल इंचार्ज के 16 पद, यूटीडीबी में असिस्टेंट रिसेप्शनिस्ट के 6 पद और ग्राम विकास अधिकारी के 381 पदों के लिए विज्ञप्ति जारी की गई है.

WhatsApp Image 2020 11 06 at 20.27.45

आयोग की तरफ से विज्ञापन आयोग की वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है. ऑनलाइन आवेदन 10 नवंबर से होंगे. ऑनलाइन आवेदन जमा करने की लास्ट डेट 24 दिसंबर रहेगी, जबकि एग्जाम फीस ऑनलाइन ही जमा किये जाएगा. इस की आखिरी तारीख 26 दिसंबर रखी गई है. मई 2021 में इन सभी पदों के लिए रिटन एग्जाम होंगे. सचिव बडोनी ने बताया कि सभी अभ्यर्थियों को आयोग की वेबसाइट पर वन टाइम रजिस्ट्रेशन OTR करना जरूरी होगा. बिना OTR प्रोफाइल के आवेदन पत्र मान्य नहीं होंगे जिसकी पूरी डिटेल आयोग की वेबसाइट www.uksssc.gov.in पर ली जा सकती हैं.