September 22, 2024

कोरोना के नये मामले बढ़ने का सिलसिला जारी; दिल्ली, महाराष्ट्र, बंगाल और यूपी में सबसे अधिक मौत

देश में कोरोना के मामलों में फिर तेजी आती जा रही है और पिछले कुछ दिनों से 45 हजार से अधिक नये मामले रोज सामने आये हैं हालांकि इस बीमारी को मात देने वालों की संख्या में भी औसतन इजाफा हुआ है जिससे सक्रिय मामलों की दर पांच फीसदी से नीचे है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में 44,059 नये मामले सामने आये और संक्रमितों का आंकड़ा 91.39 लाख हो गया है। सक्रिय मामलों में 2524 की वृद्धि से यह संख्या 4,43,486 हो गयी हैं। इस दौरान 41,024 मरीज ठीक हुए जिसे मिलाकर कोरोना को शिकस्त देने वालों की तादाद अब 85.62 लाख हो गयी।  इसी अवधि में 511 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,33,738 हो गया है।

देश में सक्रिय मामलों की दर 4.85 और रिकवरी दर 93.68 पर आ गयी है जबकि मृत्यु दर 1.46 है। पिछले 24 घंटों में महाराष्ट्र में सबसे अधिक 1643 सक्रिय मामले सामने आये। इसके बनिस्पत केरल में 1000 सक्रिय मामले कम हुए और यहां स्वस्थ हाेने वालों की संख्या भी सर्वाधिक 6227 रही , वहीं दिल्ली में सबसे ज्यादा 121 मरीजों की जानें गयी।

देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी से दिल्ली, महाराष्ट्र,  पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक मौत हुई है। दिल्ली में सबसे अधिक 121, महाराष्ट्र में 50, पश्चिम बंगाल में 49 तथा उत्तर प्रदेश में 35 कोरोना के मरीजों की मौत हुई है।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com