November 24, 2024

सरहद पर तनाव के बीच भारत सरकार ने तीनों सेनाओं की दी बड़ी छूट, चीन और पाकिस्तान के छुटने लगे पसीने

4b3f75a1 dbac 468c 9df4 ad5692a8a8f2

वास्तविक नियंत्रण रेखा पर चीन के साथ पिछले छह महीने से जारी तनाव के बीच भारत सरकार ने बड़ा फैसला किया है। सुरक्षा बलों ने गंभीर युद्ध के हालात में हथियारों और गोला-बारूद का भंडार बढ़ाने का फैसला किया है। अब 15 दिनों का गोला-बारूद इकठ्ठा करने का फैसला किया गया है।

भारत सरकार ने जंग के हिसाब से तीनों सेनाओं को 15  दिन की गोला-बारूद और हथियार जमा करने की छूट दे दी है। अब तक सेनाएं 10 दिन की जंग के हिसाब से हथियार जुटाती थी। बताया जा रहा है कि भारत सरकार ने बड़ा कदम एलएसी पर चीन से चल रहे तनाव और एलओसी पर पाकिस्तान की ओर से लगातार की जा रही उकसावे की कर्रवाई को ध्यान में रखते हुए उठाया है।

Indian Army China Border

चीन के साथ लद्दाख में लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) के हालात को देखते हुए भारत सरकार के इस फैसले को काफी अहम माना जा रहा है। सरकार के इस फैसले से सेना अपनी जरूरत के मुताबिक, चीजों का स्टॉक और इमरजेंसी फाइनेंशियल पावर का इस्तेमाल कर सकेगी। देश के अलावा विदेश से भी 50 हजार करोड़ के हथियार खरीदने की योजना है। 

इस नए अधिकार और आपातकालीन खरीद की शक्तियों का इस्‍तेमाल कर सेना अगले कुछ महीनों में 50,000 करोड़ रुपये से ज्‍यादा रकम खर्च करने वाली है। देसी और विदेशी स्‍त्रोतों से विभिन्‍न तरह के रक्षा उपकरण और गोला-बारूद खरीदे जाएंगे। सरकार का यह कदम चीन और पाकिस्‍तान के साथ टू-फ्रंट वॉर की संभावनाओं को देखते हुए तैयारी पुख्‍ता करने की दिशा में देखा जा रहा है।

सुरक्षा बलों ने गंभीर युद्ध के हालात में हथियारों और गोला-बारूद का भंडार बढ़ाने का फैसला किया है। अब 15 दिनों का गोला-बारूद इकठ्ठा करने का फैसला किया गया है।