September 22, 2024

उत्तराखंड हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस बने राघवेंद्र सिंह चौहान, जानें उनके बारे में

देहरादून: तेलंगाना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस राघवेंद्र सिंह चौहान जल्द ही उत्तराखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में पदभार संभालेंगे। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने तेलंगाना के चीफ जस्टिस आरएस चौहान का ट्रांसफर कर दिया है, वो अब नैनीताल स्थित उत्तराखंड के उच्च न्यायालय की जिम्मेदारी संभालेंगे।

दरअसल जुलाई में उत्तराखंड उच्च न्यायालय के चीफ जस्टिस रमेश रंगनाथन रिटायर हो गए थे और उनके बाद वरिष्ठ न्यायमूर्ति रवि मलिमठ कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश के रूप में काम कर रहे हैं। जिसके चलते अब सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने चीफ जस्टिस चौहान को उत्तराखंड उच्च न्यायालय भेजा।

तेलंगाना में अपने डेढ़ साल के कार्यकाल में चीफ जस्टिस चौहान ने न्याय प्रणाली में काफी सुधार किया। न्यायमूर्ति चौहान ने राजस्थान उच्च न्यायालय से जून 2005 में एक न्यायाधीश के रूप में यात्रा शुरू की थी। मार्च 2015 में कर्नाटक उच्च न्यायालय में स्थानांतरित कर दिए गए। वह एक वरिष्ठ न्यायाधीश के रूप में तेलंगाना उच्च न्यायालय में आए और अप्रैल 2019 में चीफ जस्टिस  बने। 


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com