September 22, 2024

जुलाई के बाद भारत में एक दिन में सबसे कम 19,556 कोरोना के केस आए सामने

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों से पता चलता है कि भारत में कोरोना वायरस बीमारी के पिछले 24 घंटे में 19,556 ताजा मामले दर्ज किए गए (कोविद -19) जोकि जुलाई के बाद से सबसे कम हैं। इसके साथ ही पिछले 24 घंटों में 301 लोगों की मौत हुई है।

भारत का सक्रिय कैसलोड भी तीन लाख से नीचे गिरकर 292,518 तक आ गया, जोकि 162 दिनों में सबसे कम है। कोरोना वायरस बीमारी के सक्रिय मामले 13 जुलाई को 301,609 थे।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में कोविड-19 टैली अब 10,075,116 हो गई है, जिसमें से 9,636,487 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबक‍ि 146,111 लोगों की मौतों हो चुकी है। नई रिकवरी ने मंगलवार को रिकवरी दर 95.64% पहुंचा दी है।

मंत्रालय ने कहा है कि पिछले 24 दिनों से रोजाना सामने आने मामलों की तुलना में देश में ठीक होने वाले मरीजों की संख्‍या अधिक हैं। वर्तमान में बरामद और सक्रिय मामलों के बीच अंतर 9,343,969 है।

सोमवार को नए ठीक होने वाले मामलों में से 71.61 प्रतिशत 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से थे। केरल में 24 घंटे में 4,471 मरीजों के ठीक होने के साथ ही एक दिन में सबसे ज्‍यादा की वसूली की रिपोर्ट दर्ज की गई। पश्चिम बंगाल में 2,627 और महाराष्ट्र में 2,064 लोग इस महामारी से ठीक हुए।

केरल ने सोमवार को 5,711 सबसे अधिक नए मामलों की सूचना दी थी और उसके बाद महाराष्ट्र में 3,811 संक्रमण और पश्चिम बंगाल में 1,978 मामले थे। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, नए मामलों में से 79.20 प्रतिशत 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के थे।

फिर से 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में सोमवार को 333 नई मौतों का 81.38 प्रतिशत लोड था। महाराष्ट्र में 98, पश्चिम बंगाल और केरल में अधिकतम 40 और 30 मौतें हुईं।

जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी की कोविड-19 टैली के अनुसार, दुनिया भर में 77.34 मिलियन से अधिक लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई हैं, जबक‍ि 1,701,822 लोगों की इस महामारी के कारण मौत हो गई है।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com