September 22, 2024

बड़ी खबर: उत्तराखंड में बोर्ड कक्षाओं की सर्दियों की छुट्टियां रद्द, शिक्षकों को आना होगा स्कूल

देहरादून: बोर्ड परीक्षा दे रहे छात्रों की सुविधा के लिए सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए इस साल 10वीं और 12वीं की कक्षाओं की सर्दियेां की छुट्टियों को रद्द कर दिया। सभी राजकीय और अनुदान प्राप्त अशासकीय स्कूलों पर यह व्यवस्था केवल मौजूदा सत्र के लिए ही लागू होगी। शिक्षकों के विरोध के बीच गुरूवार देर शाम शिक्षा सचिव आर. मीनाक्षी सुंदरम ने इसके आदेश किए।

शिक्षा सचिव ने बताया कि केवल 10वीं और 12वीं कक्षा के शिक्षक ही स्कूल आएंगे। यदि किसी क्षेत्र में मौसम खराब होता है तो स्थानीय डीएम स्कूल बंद करने का निर्णय कर सकते हैं। मालूम हो कि इस साल कोरोना संक्रमण की वजह से मार्च से स्कूल बंद है। दो नवंबर से सरकार ने 10वीं और 12वीं कक्षा को खोलने की अनुमति दी है।

सर्दियों की छुट्टियों के कारण पढ़ाई बाधित होने की आशंका से सरकार ने माध्यमिक कक्षाओं की सर्दियों की छुट्टियों में कटौती पर विचार कर रही थी। उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में 26 दिसंबर से 31 जनवरी और मैदानी इलाकों में एक से 13 जनवरी तक सर्दियों का अवकाश रहता है।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com