November 24, 2024

रजनीकांत को लेकर सस्पेंस खत्म, राजनीति में नहीं करेंगे एंट्री

rajnikanth

जाने माने अभिनेता रजनीकांत ने घोषणा की कि वे स्वास्थ्य कारणों की वजह से राजनीति में प्रवेश नहीं करेंगे. रजनीकांत ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए लोगों के साथ शेयर की है. बीते दिनों रक्तचाप ज्यादा बढ़ जाने और थकान महसूस होने के बाद अभिनेता रजनीकांत को अस्पताल में भर्ती किया गया था. रविवार को अभिनेता रजनीकांत के स्वास्थ्य में सुधार होने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी.

रजनीकांत ने अपने बयान में कहा कि वो कोई राजनीतिक दल नहीं बनाने जा रहे हैं. लेकिन तमिलनाडु के लोगों के लिए काम करते रहेंगे. उन्होंने आगे कहा कि बीते दिनों उनकी तबीयत में जो गिरावट हुई है, वो इसे भगवान की चेतावनी मानते हैं और राजनीतिक पार्टी नहीं बनाने का फैसला करते हैं. 

इसी महीने की शुरुआत में रजनीकांत ने कहा था कि वह जनवरी 2021 में अपनी राजनीतिक पार्टी बनाएंगे. पार्टी बनाने की घोषणा करके रजनीकांत ने इस संबंध में वर्षों से लगाए जा रहे कयासों पर विराम लगा दिया था.  रजनीकांत ने स्पष्ट किया था कि उनकी पार्टी 2021 विधानसभा चुनाव लड़ेगी और जीत दर्ज करेगी. तमिलनाडु में अगले वर्ष अप्रैल-मई के बीच विधानसभा चुनाव होने हैं.