किशोर उपाध्याय की फरार बहू पर पुलिस का ईनाम, एक साल से है गायब
देहरादून: कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय के छोटे भाई सचिन उपाध्याय की पत्नी नाजिया यूसुफ पर पुलिस ने ईनाम राशी घोषित कर दी है। नाजिया यूसुफ पिछले 1 साल से फरार है जिस वजह से पुलिस को ये ईनामी राशी घोषित की। पुलिस रेगुलेशन के प्रस्तर 464 के प्रावधानों के अंतर्गत 1000 रुपये की धनराशि पुरस्कृत करने का ऐलान किया।
आपको बता दें नाजिया युसूफ राजपुर, देहरादून की रहने वाली है। उन पर धारा 420, 467, 468, 471, 120 बी के तहत मुकदमा दर्ज है और वो 19 जनवरी 2020 से फरार हैं। मुकदमा अपराध संख्या 24/2017 थाना राजपुर में दर्ज है। इस मुकदमें में एसआईटी जांच चल रही थी, इसी मुकदमे में सचिन उपाध्याय जेल गया था और सचिन की पत्नी जनवरी 2020 से ही फरार चल रही थी।
सचिन उपाध्याय एवं उनकी पत्नी नाजिया ने अपने पार्टनर मुकेश जोशी की संपत्ति को खुर्द बुर्द कर अपने आप को संपत्ति का पूर्ण मालिक बताते हुए बैंकों से करोड़ों रुपए का लोन ले लिया था।
पुलिस द्वारा उनके आवास पर कोर्ट में अग्रिम तिथि 13 मार्च 2020 को पेश होने हेतु नोटिस चस्पा किया था। पुलिस की तमाम कोशिशों के बावजूद नाजिया जब पकड़ में नहीं आई तो देहरादून ACJM -3 विभा यादव की कोर्ट ने नाजिया के खिलाफ धारा 82 की कार्रवाई करते हुए उन्हें फरार घोषित किया था।