September 22, 2024

पिछले 24 घंटे में कोरोना के 16,946 नए मामले, 198 लोगों की हुई मौत

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 16,946 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,05,12,093 हुई। इसके साथ ही 198 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,51,727 हो गई है।

देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या अब 2,13,603 है और इस महामारी से ठीक होकर डिस्चार्ज किए गए लोगों की संख्या 1,01,46,763 है।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने जानकारी देते हुए कहा है कि भारत में कल (13 जनवरी) तक कोरोना वायरस के लिए कुल 18,42,32,305 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 7,43,191 सैंपल कल टेस्ट किए गए।

मिजोरम में सामने आए 7 नए मामले

मिज़ोरम में पिछले 24 घंटे में #COVID19 के 7 नए मामले सामने आए। कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या अब 4,310 है, जिसमें 101 सक्रिय मामले और 4,200 डिस्चार्ज मामले और 9 मौतें शामिल हैं।

कर्नाटक में 746 नए केस

कर्नाटक में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 746 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही एक दिन में 765 लोग डिस्चार्ज हुए और 3 लोगों की मृत्यु हुई है। यहां पर कोरोन के कुल मामलों की तादाद 9,29,552 है, जबकि इस महामारी से ठीक होने वालों की संख्‍या 9,08,494 है।h

महामारी से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 12,152 हो गया है और सक्रिय मामले 8,887 हैं।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com