September 21, 2024

पूर्व सैनिकों को आयु सीमा में छूट, त्रिवेंद्र सरकार का फैसला

देहरादून: उत्तराखंड सरकार ने पूर्व सैनिकों के लिए भर्ती आवेदन को लेकर बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने पूर्व सैनिकों के लिए समूह ग के उच्च पदों पर भर्ती आवेदन के लिए आयु सीमा में छूट देने का फैसला लिया है।

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के निर्देश पर शासन ने प्रदेश के विभिन्न विभागो में सेवाएं दे रहे पूर्व सैनिकों को समूह ग के उच्च पदों पर भर्ती आवेदन के लिए आयु सीमा में छूट दिए जाने के निर्देश जारी किए हैं।

अपर मुख्य सचिव कार्मिक ने सभी विभागध्यक्षों, जिलाधिकारियों और शासन के अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि जो एक्स सर्विसमैन पहले से ही राज्य सरकार के सी और डी श्रेणी के पदों में कार्यरत है, उनको उससे उच्च ग्रेड के पदों में आवेदन के लिए आयु सीमा में छूट दे दी जाए।

सीएम त्रिवेन्द्र रावत के इस फैसले से उन पूर्व सैनिकों को लाभ होगा जो आयु सीमा पार करने के चलते उच्च पदों पर आवेदन से वंचित रह जाते थे।। मुख्यमंत्री के इस फैसले विभिन्न पूर्व सैनिकों संगठनों ने स्वागत किया और खुशी जाहिर की है।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com