September 21, 2024

देहरादून के ADM अरविंद कुमार पांडेय को पद से हटाया, कार्यप्रणाली को लेकर आ रही थी शिकायतें

देहरादून: प्रदेश शासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए देहरादून के अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) अरविंद कुमार पांडेय को पद से हटा दिया है। उनके खिलाफ शासन को काफी शिकायतें मिल रही थी जिस वजह से ये फैसला लिया गया। अरविंद कुमार पांडेय नई तैनाती तक बाध्य प्रतीक्षा में रहेंगे।

सूत्रों के हवाले से मिल रही खबरों के अनुसार मुख्यमंत्री ने पांडेय की खराब कार्यप्रणाली पर मिल रही शिकायतों का संज्ञान लेते हुए कार्मिक एवं सतर्कता विभाग को कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उनके खिलाफ विजिलेंस जांच भी होगी। पांडेय के खिलाफ अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को विजिलेंस की कार्रवाई करने के निर्देश भी दे दिए हैं।

पांडेय के खिलाफ लगातार शिकायतें मिलने पर मुख्यमंत्री कार्यालय इन्हें अनदेखा नहीं कर सका। मुख्यमंत्री तक भी पांडेय के बारे में शिकायतें पहुंचीं। पांडेय को काफी रसूखदार नौकरशाहों में माना जा रहा था। उनका एक बार देहरादून से तबादला हुआ था, लेकिन अपने प्रभाव से उन्होंने इसे रुकवा लिया था। पांडेय 2006 बैच के पीसीएस अधिकारी के हैं।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com