November 25, 2024

योगी सरकार ने आजम खान के जौहर ट्रस्ट से वापस ली 70 हेक्टेयर सरकारी जमीन

azam khan PTI

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान को बड़ा झटका दे दिया है. यूपी सरकार ने समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता आजम खान की जौहर ट्रस्ट को दी गई 70 हेक्टेयर सरकारी जमीन वापस ले ली है.

बीते शनिवार को अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (प्रशासन) जे.पी. गुप्ता की अदालत ने इस मामले पर अहम फैसला सुनाया था. अदालत ने कहा था कि जौहर ट्रस्ट ने जमीन खरीदते वक्त राज्य सरकार के मानदंडों का उल्लंघन किया है, जिसकी वजह से उप-विभागीय मजिस्ट्रेट को जमीन वापस लेने के आदेश दिए गए थे.

सरकार की इस कार्रवाई के बाद राजस्व अभिलेखों में भी बदलाव कर दिया गया है. जौहर ट्रस्ट के नाम चढ़ाई गई इस जमीन पर अब यूपी सरकार का नाम लिख दिया गया है. जिसके बाद आजम खान की जौहर यूनिवर्सिटी की 1400 बीघा जमीन अब कानूनी रूप से उत्तर प्रदेश सरकार की हो गई है. 

बता दें कि आजम खान 500 एकड़ की जमीन पर फैले मुहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय के कुलपति हैं, जिसे 2006 में स्थापित किया गया था. वह इसे संचालित किए जाने वाले ट्रस्ट के अध्यक्ष भी हैं, जबकि उनकी पत्नी तंजीन फातिमा और दोनों बेटे ट्रस्ट के सदस्य हैं. आजम की बड़ी बहन ट्रस्ट की कोषाध्यक्ष हैं.