बंगाल में विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज, आज कोलकाता पहुंचेगी चुनाव आयोग की टीम
पंश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज हो गई है। इसी कड़ी में चुनाव आयोग की टीम आज कोलकाता पहुंचने वाली है। बताया जा रहा है अपने इस दौरे के दौरान चुनाव आयोग की टीम राज्य में कानून व्यवस्था को लेकर समीझा बैठक करेगी। इस टीम की अध्यक्षता मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा करेंगे। इस टीम में आयोग के कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद होंगे।
गुरुवार को पीठ के अधिकारी मुख्य चुनाव अधिकारी आरिज आफताब और अतिरिक्त महानिदेशक (कानून व्यवस्था) ज्ञानवंत सिंह के साथ बैठक करेंगे। इन सभी के साथ प्रदेश सरकार के अफसर भी यहां के हालातों की समीक्षा करेंगे। आयोग की टीम राज्य में विधानसभा चुनाव को लेकर फीडबैक लेगी और कानून व्यवस्था के हालातों की समीक्षा भी करेगी।
गौरतलब कि पश्चिम बंगाल सरकार ने मंगलवार को भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी स्मारकी महापात्र को संयुक्त मुख्य चुनाव अधिकारी और संघमित्रा घोष को अतिरिक्त मुख्य चुनाव अधिकारी नियुक्त किया है। दोनों अधिकारियों को तत्काल कार्यभार संभालने का निर्देश दिया गया है और उन्होंने निर्वाचन आयोग की पूर्ण पीठ के सामने दोनों अधिकारियों को उपस्थित रहने के लिए कहा गया है।
सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक चुनाव आयोग फरवरी के दूसरे और तीसरे सप्ताह के बीच बंगाल में चुनाव की अधिसूचना जारी की जा सकती है। बताया जा रहा है कि चुनाव आयोग अप्रैल के अंत तक चुनाव संपन्न करा लेने की कोशिश करेगा। आपको बता दें 2016 में 294 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव 6 चरणों में संपन्न हुए थे। 4 अप्रैल को चुनाव की शुरुआत हुई थी जबकि 19 मई को वोटों की गिनती हुई थी। 2016 में पहले चरण का मतदान 4 अप्रैल, दूसरे चरण का मतदान 17 अप्रैल को हुआ था, जबकि 21 अप्रैल को तीसरे, 25 अप्रैल को चौथे, 30 अप्रैल को 5वें और 5 मई को छठे यानी आखिरी चरण का मतदान हुआ था।
साल 2016 में करीब एक महीना तक चले मतदान की प्रक्रिया के बाद 19 मई को वोटों की गिनती हुई थी। साल 2016 में करीब 6 करोड़ से अधिक लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था। वर्ष 2011 में वामदलों को सत्ता से बेदखल करने वाली तृणमूल कांग्रेस ने वर्ष 2016 के चुनाव में पहले से 27 ज्यादा सीटें जीतीं। 2001 में तृणमूल ने 184 सीटों पर विजय हांसिल की थी जबकि 2016 में टीएमसी के खाते में 211 सीटें आई थी।