September 22, 2024

देश में कोरोना के 15,223 नए केस आए सामने, 8,06,484 लोगों को लगी वैक्‍सीन

देश में कोरोना वैक्‍सीन आने से लोगों को इस महामारी से निजात मिलने की थोड़ी उम्‍मीद जगी है। पिछले साल चीन से निकले इस वायरस ने दुनिया को एक साल तक पूरी तरह से बंद रहने के लिए मजबूर किया है। हालांकि विश्‍व के दूसरे देशों की अपेक्षा भारत में कोरोना को ज्‍यादा घातक नहीं होने दिया, जिस कारण से इस महामारी से मरने वाले और संक्रमितों की संख्‍या भी जनसंख्‍या ज्‍यादा होने के बाद भी कम है।

केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटे में COVI-D19 के 15,223 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,06,10,883 हो गई है। इसके साथ ही देश में 151 नई मौतों के बाद कुल मरने वालों की तादाद 1,52,869 हो गई है।

राहत की बात यह है कि देश में सक्रिय मामलों की संख्‍या लगातार घटती जा रही है और कुल संख्या अब 1,92,308 हो गई है। इसके साथ ही इस महामारी से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 1,02,65,706 हो गई है।

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की तरफ से यह भी बताया गया है कि भारत में अब तक कुल 8,06,484 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है।

वहीं भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, भारत में कल (20 जनवरी) तक कोरोना वायरस के लिए कुल 18,93,47,782 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 7,80,835 सैंपल कल टेस्ट किए गए।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com