November 24, 2024

SGRR यूनिवर्सिटी में छाया रहा मतदाता दिवस का जुनून, कुछ इस तरह से हुआ कार्यक्रम का आयोजन

WhatsApp Image 2021 01 25 at 5.12.32 PM

देहरादून: राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर SGRR यूनिवर्सिटी में विभन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। मतदाता दिवस पर यूनिवर्सिटी के छात्रों और स्टाफ के सदस्यों ने एक जागरुक मतदाता के तौर पर शपथ भी ली। यूनिवर्सिटी के सभी पदाधिकारियों और शिक्षकों के साथ ही कर्मचारियों ने लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखने हेतु सामूहिक रूप से शपथ ली।

इस अवसर पर लोकतंत्र में सहभागिता एवं निर्वाचन विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता, वाद विवाद और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें छात्रों ने ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही माध्यम से प्रतिभाग किया।

पूरा कार्यक्रम कोविड-19 के सुरक्षा मानकों का ध्यान में रखते हुए किया गया। छात्रों, शिक्षकों, स्टाफ के सदस्यों ने मास्क व सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए इस कार्यक्रम में भाग लिया।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति देवेंद्र दास महाराज ने लोकतंत्र के महापर्व की महत्ता को सर्वोपरि मानते हुए बताया कि आज के समय में स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण निर्वाचन के लिए धर्म, जाति और संप्रदाय से ऊपर उठकर हमें लोकतंत्र के इस महापर्व में सम्मिलित होना होगा। इस संदर्भ में अपने भावी युवाओं को जागरूक करना भी हमारी ही जिम्मेदारी होगी।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति डा. यूएस रावत, रजिस्ट्रार डा. दीपक साहनी, समन्वयक डा. मालविका कांडपाल, डीन स्टूडेंट वेलफेयर डा. कंचन जोशी के साथ ही सभी विभागों के डीन, विभागाध्यक्ष और कार्यालय के सभी शिक्षक और कर्मचारी उपस्थित रहे।